बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जंगली जानवर का शिकार करेंगे मुखिया जी! शूटर का खर्च उठाएगा पंचायती राज विभाग - Terror Of Wild Animal - TERROR OF WILD ANIMAL

Samastipur DM: समस्तीपुर जिले के मुखिया अब जंगली जानवर का शिकार कर सकते हैं. डीएम ने जिले के मुखिया को इसकी छूट दी है. आए दिन जंगली जानवर के कारण किसानों को परेशानी होती है. जानवरों के द्वारा फसल को नष्ट कर दिया जाता है. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में जंगली जानवर का आतंक से
समस्तीपुर में जंगली जानवर का आतंक से (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 8:42 AM IST

Updated : Sep 2, 2024, 2:24 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में जंगली जानवर का आतंक से किसान परेशान हैं. जिले का अब कोई हिस्सा नहीं बचा, जहां इन जानवरों का प्रकोप नहीं. इसी समस्या को देखते हुए डीएम योगेंद्र सिंह ने जंगली जानवरों के नियंत्रण को लेकर आपात बैठक में अहम फैसले लिए.

समस्तीपुर में बैठक करते डीएम (ETV Bharat)

डीएम ने बैठक में लिए फैसलाः बैठक के दौरान जंगली सूअर और घोड़परास के द्वारा फसल की क्षति का आंकलन किया गया है. इसके साथ ही किसानों के नुकसान पर भी चर्चा की गयी. बहरहाल घोड़परास और जंगली सूअर का शिकार और उसके शवों का निष्पादन को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है.

मुखिया को मिलेगा शूटरः पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व पंचायती राज विभाग ने संयुक्त गाइडलाइन के तहत शिकार करने की छूट दी है. जिलाधिकारी ने ऐसी स्थिति में सभी मुखिया को इसके शिकार के लिए हरी झंडी दी है. वन विभाग ने इस उद्देश्य के लिए निशानेबाजों को सूचीबद्ध किया है. इनसे मुखिया मदद ले सकते हैं. इसके भुगतान को लेकर ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर उन्हें ख़ास सुविधा भी उपलध कराया गया है.

पुलिस को किया गया अलर्टः डीएम ने सभी अनुमंडल पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को इस अभ्यास के बारे में पहले से सूचित कर दें. ताकि अनावश्यक घबराहट से बचा जा सके. इसी प्रकार सभी मुखिया को भी निर्देश दिया गया कि वे इस कार्यवाही के बारे में संबंधित थानों को पहले से सूचित कर दें.

यह भी पढ़ेंःकैमूर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जंगली सुअर का शिकार करने मामले में तीन गिरफ्तार

Last Updated : Sep 2, 2024, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details