बक्सर:बक्सर अनुमंडल के धनसोइ पंचायत केमुखिया तुलसी साह को साइबर थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साइबर थाने में हिरासत में लिए गए मुखिया तुलसी साह पर महादलित परिवारों से फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. मुखिया के घर से अलग-अलग लोगों के 16 एटीएम एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुआ है.
बक्सर में मुखिया हिरासत में: सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा 420, 406 एवं अलग-अलग धाराओं में दर्ज की गई है. एफआईआर के बाद मुखिया को जेल भेज दिया गया. पंचायत के 22 सफाईकर्मियों के खाते से मुखिया ने फर्जीवाड़ा कर ₹25-25 हजार रुपये निकाल लिए.
5 लाख 50 हजार की निकासी: सफाईकर्मियों के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये की निकासी कर लेने का आरोप महादलित परिवारों ने एसपी शुभम आर्य से लिखित शिकायत की थी. एक्शन में आई बक्सर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एवं पूछताछ के बाद मुखिया के घर से मिले एटीएम कार्ड एवं पासबुक के आधार पर मुखिया को हिरासत में ले लिया है.
छापेमारी में 16 एटीएम कार्ड मिले: एसडीपीओ ने बताया कि मुखिया को पूछताछ करने के लिए साइबर थाने में बुलाया गया और पुलिस ने जब मुखिया के घर छापेमारी की तो अलग-अलग लोगों का 16 एटीएम कार्ड के साथ अन्य बैंक के दस्तावेज बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने मुखिया को हिरासत में ले लिया है.