बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में मुखिया तुलसी साह हिरासत में, फर्जीवाड़ा कर मजदूरों के अकाउंट से निकाल लिए साढ़े 5 लाख - BUXAR MUKHIYA ARRESTED

बक्सर में धनसोइ पंचायत के मुखिया तुलसी साह को महादलित परिवारों से फर्जीवाड़ा मामले में साइबर पुलिस ने हिरासत किया है.

बक्सर में मुखिया गिरफ्तार
बक्सर में मुखिया गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Dec 22, 2024, 8:30 PM IST

बक्सर:बक्सर अनुमंडल के धनसोइ पंचायत केमुखिया तुलसी साह को साइबर थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साइबर थाने में हिरासत में लिए गए मुखिया तुलसी साह पर महादलित परिवारों से फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. मुखिया के घर से अलग-अलग लोगों के 16 एटीएम एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुआ है.

बक्सर में मुखिया हिरासत में: सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा 420, 406 एवं अलग-अलग धाराओं में दर्ज की गई है. एफआईआर के बाद मुखिया को जेल भेज दिया गया. पंचायत के 22 सफाईकर्मियों के खाते से मुखिया ने फर्जीवाड़ा कर ₹25-25 हजार रुपये निकाल लिए.

5 लाख 50 हजार की निकासी: सफाईकर्मियों के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये की निकासी कर लेने का आरोप महादलित परिवारों ने एसपी शुभम आर्य से लिखित शिकायत की थी. एक्शन में आई बक्सर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एवं पूछताछ के बाद मुखिया के घर से मिले एटीएम कार्ड एवं पासबुक के आधार पर मुखिया को हिरासत में ले लिया है.

छापेमारी में 16 एटीएम कार्ड मिले: एसडीपीओ ने बताया कि मुखिया को पूछताछ करने के लिए साइबर थाने में बुलाया गया और पुलिस ने जब मुखिया के घर छापेमारी की तो अलग-अलग लोगों का 16 एटीएम कार्ड के साथ अन्य बैंक के दस्तावेज बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने मुखिया को हिरासत में ले लिया है.

"धनसोइ पंचायत के सफाईकर्मियों के द्वारा वर्तमान मुखिया पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने पहले मुखिया से पूछताछ की. इस दौरान जब मुखिया के घर पर छापेमारी की गई तो 16 एटीएम एवं अन्य बैंक के दस्तावेज बरामद हुआ हैं. इसके बाद उन्हें साइबर थाने में हिरासत में ले लिया गया है."- धीरज कुमार, सदर एसडीपीओ

मुखिया पर कार्रवाई से हड़कंप:एक महीने के अंदर एक के बाद एक मुखिया पर हो रही कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों की माने तो कई मुखिया के द्वारा सुखी सम्पन्न लोगों को मनरेगा का फर्जी तरीके से मजदूर बनाकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

नवादा में महादलित बस्ती पर दबंगों का कहर, 100 से अधिक झोपड़ियों में लगायी आग, 10 गिरफ्तार - Nawada Mahadalit colony set fire

Last Updated : Dec 22, 2024, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details