बक्सर:जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर धनसोई पंचायत के मुखिया तुलसी साह और उसके सहयोगी पर बड़ा फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. इसके कारण 22 महादलित परिवारों के घर का चूल्हा ठंडा पड़ गया है.
मुखिया पर महादलित परिवारों का पैसा निकालने का आरोप:पीड़ितों ने बताया कि आईकार्ड बनवाने की बात कहकर मुखिया उन्हें बैंक ले गया. मुखिया और उसके आदमी पैन कार्ड और आईकार्ड बनवाने की बात कहकर हम सभी को फिनो बैंक ले गए. आधार कार्ड लेकर किसी कागज पर अंगूठा लगवा लिया और पूरा पैसा 5 लाख 50 हजार 22 लोगों के खाते से निकाल लिया.
'झांसे से लिया अंगूठा': पीड़ित रामचन्द्र ने बताया कि मुखिया जी ने कहा कि तुमलोग अब सरकारी सफाईकर्मी बन गए हो. बैंक में चलो अंगूठा लगाओ जिससे आईकार्ड बन जायेगा. तुमलोग अब बस या ट्रेन में जाओगे तो किराया नहीं लगेगा. हम सभी ने अंगूठा लगा दिया, जिसके कुछ घंटे बाद हमें पता चला कि खाते से पैसा निकाल लिया गया है.
"हमलोग मुखिया के पास गए. उन्होंने हमें कहा कि 6-6 हजार रुपये पकड़ो और जाओ. हमलोग मुखिया जी के हाथ जोड़ते रहे लेकिन हमारी किसी ने नही सुनी तो हम एसपी साहब के पास गए."-रामचन्द्र , पीड़ित
'पैसा मांगने गए तो भगा दिया': वहीं पीड़िता कलावती देवी ने बताया कि आईकार्ड बनवाने के नाम पर हमलोगों का आधार कार्ड और खाता लेकर मुखिया चला गया और उससे हमारा सारा पैसा बैंक से निकाल लिया. पैसा मांगने गए तो मुखिया यह बोलकर भगा दिया कि इतना पैसा मिला ना, जाओ काम करते रहो फिर आगे जाकर पैसा मिलेगा.
"जब हमें पता चला कि अकाउंट से इतने पैसे की फर्जी तरीके से निकासी कर ली गई हो तो हमलोग बक्सर गए और एसपी से शिकायत की. गुजारा करना मुश्किल हो गया है. घर चलाने के लिए जानवरों को बेचना पड़ रहा है. ठंड के मौसम में बच्चों के लिए गर्म कपड़े तक पैसों के अभाव में खरीद नहीं पा रहे हैं."- कलावती देवी, पीड़िता
'काम पर रखने से पहले लिया 30 हजार':वहीं धनसोई पंचायत के ही कैलख गांव और अमरपुर के रहने वाले सफाईकर्मियों ने बताया कि हमलोगों को काम पर रखने से पहले भी मुखिया ने यह कहकर 30-30 हजार रुपये लिया कि,सरकारी नौकरी लग रहे हैं. तुमलोग पैसा दो कल से ही काम शुरू हो जाएगा, जिसके बाद हमलोगों ने पैसा दे दिया.