बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मछली हमलोग खाते हैं और कांटा मोदी जी के गले में लगता है', महागठबंधन की रैली में मुकेश सहनी का तंज - Mukesh Sahni On PM Modi - MUKESH SAHNI ON PM MODI

Mukesh Sahni On Fish Controversy: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार में मछली विवाद पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी धर्म की राजनीति करते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 9:01 PM IST

पटनाः वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. मुकेश सहनी ने मछली विवाद पर कहा कि मछली हमलोग खाते हैं और उसका कांटा मोदी जी के गला में लगता है. इस दौरान उन्होंने धर्म की राजनीतिक करने का भी आरोप लगाया. कहा कि मोदी जी सभी धर्म को अलग-अलग नजरिए से देखते हैं.

'कपड़े की तरह चश्मा बदलते हैं मोदी जी': विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने नरेंद्र मोदी को लेकर जोरदार कटाक्ष किया. कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह दिन भर में पांच कपड़ा बदलते हैं वैसे ही अलग-अलग जाति और धर्म के लोगों को देखने के लिए चश्मा बदलते हैं. उन्होंने कहा कि वे हर धर्म और जाति के लोगों को अलग-अलग चश्मे से देखते हैं.

"10 साल बाद भी प्रधानमंत्री को मंदिर-मस्जिद और हिन्दू-मुसलमान के नाम पर वोट मांगना पड़ रहा है. सभी धर्म को अलग अलग देखते हैं. मछली हम और तेजस्वी जी खाते हैं और कांटा मोदी जी के गले में लगता है."-मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

महागठबंधन की रैली कर रहे मुकेश सहनीः मुकेश सहनी राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ आज पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और मुंगेर में महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पर देश में नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा कि धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़वाते हैं. जबकि एक सरकार का काम लड़ाई खत्म करवाना है.

मोदी सरकार को बदलने की अपीलः मुकेश सहनी ने लोगों से मोदी सरकार को बदलने की अपील करते हुए कहा कि हमलोग दो बार गलती कर चुके हैं. अगर तीसरी बार गलती कर दी तो आने वाली पीढ़ी भी हमें माफ नहीं करेगी. उन्होंने लोगों को गरीबों और किसानों के कल्याण वाली सरकार के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः

'कुछ लोगों को वीडियो देखकर मिर्ची लगेगी', तेजस्वी ने सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में चखा चेचरा मछली का स्वाद - Lok Sabha Election 2024

'मैंने मछली खाई', BJP को लगा कांटा', तेजस्वी बोले- तारीख लिखी लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? - Tejashwi Yadav Video

'नवरात्रि में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर किसको खुश करना चाहते हैं,' पीएम मोदी ने तेजस्वी से पूछा सवाल - Narendra Modi attacks on Tejashwi

ABOUT THE AUTHOR

...view details