पटनाः वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. मुकेश सहनी ने मछली विवाद पर कहा कि मछली हमलोग खाते हैं और उसका कांटा मोदी जी के गला में लगता है. इस दौरान उन्होंने धर्म की राजनीतिक करने का भी आरोप लगाया. कहा कि मोदी जी सभी धर्म को अलग-अलग नजरिए से देखते हैं.
'कपड़े की तरह चश्मा बदलते हैं मोदी जी': विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने नरेंद्र मोदी को लेकर जोरदार कटाक्ष किया. कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह दिन भर में पांच कपड़ा बदलते हैं वैसे ही अलग-अलग जाति और धर्म के लोगों को देखने के लिए चश्मा बदलते हैं. उन्होंने कहा कि वे हर धर्म और जाति के लोगों को अलग-अलग चश्मे से देखते हैं.
"10 साल बाद भी प्रधानमंत्री को मंदिर-मस्जिद और हिन्दू-मुसलमान के नाम पर वोट मांगना पड़ रहा है. सभी धर्म को अलग अलग देखते हैं. मछली हम और तेजस्वी जी खाते हैं और कांटा मोदी जी के गले में लगता है."-मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
महागठबंधन की रैली कर रहे मुकेश सहनीः मुकेश सहनी राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ आज पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और मुंगेर में महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पर देश में नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा कि धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़वाते हैं. जबकि एक सरकार का काम लड़ाई खत्म करवाना है.