बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'VIP गेम बना भी सकती है, बिगाड़ भी सकती है', बोले मुकेश सहनी- 'मैंने अपना मन बना लिया है जल्द..' - Mukesh Sahni

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने तरीके से सेटिंग करने में लगी है. वीआईपी भी इसकी कोशिश में लगी है. हालांकि वह अपने पत्ते नहीं खोल रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Mukesh Sahni Etv Bharat
Mukesh Sahni Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 8:34 PM IST

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने साफ लहजे में कहा कि बिहार के राजनीतिक दलों को पता है कि वीआईपी अन्य पार्टियों का गेम बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि हम अपना काम कर चुके है और मन भी बना लिया है, शीघ्र ही घोषणा भी करूंगा कि किस गठबंधन के साथ जाना है.

'NDA और महागठबंधन दोनों के लिए VIP जरूरी' :मुकेश सहनी ने इशारों-ही-इशारों में बहुत कुछ कह दिया. सहनी ने कहा कि ''वीआईपी उनके लिए भी जरूरी है जो 40 सीट जीतना चाहते हैं और उनके लिए भी जरूरी है जो कांटे का मुकाबला देना चाहते हैं. सबको पता है कि वीआईपी अपने दम पर बोचहा उपचुनाव में 30 हजार और कुढ़नी में 25 हजार वोट ला सकती है.''

मुकेश सहनी

'हमारे एजेंडे के साथ जो दिखेगा उसके साथ गठबंधन' :'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि करोड़ों निषाद हाथ में गंगाजल लेकर पार्टी का साथ देने के लिए और संघर्ष करने के लिए संकल्प ले चुके हैं. वीआईपी ने अपनी तैयारी कर ली है. अब जो पार्टी, गठबंधन हमारे एजेंडे को स्वीकार कर लेगी उसके साथ जाएंगे.

'यह पार्टी मेरे पिताजी बनाकर नहीं गए' :वीआईपी चीफ ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि बाजार में जो दिखे, वही बड़ा आदमी है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी मेरे पिताजी बनाकर नहीं गए हैं, स्वयं संघर्ष कर पार्टी को यहां तक लाया हूं. आज भी हम बेफिक्र है. हमारी तैयारी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह है.

ये भी पढ़ें :-

'जब 2 से 3 प्रतिशत वोट वाला CM बन सकता है, तो 10 प्रतिशत वाला निषाद क्यों नहीं', मुकेश सहनी ने भरी हुंकार

'आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं हो तो वोट और दिल्ली की सरकार नहीं', कैमूर में गरजे मुकेश सहनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details