पटनाः बिहार के पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने सम्राट चौधरी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि सम्राट चौधरी जाल बिछा रहे हैं कि 10 लाख रुपए लाओ और विधानसभा के लिए सिफारिश काराओ. उन्होंने कहा यह बिल्कुल सच्चाई है. पूरे भाजपा में यही चल रहा है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर चंदा दो धंधा लो लेकर निशाना साधा.
सम्राट चौधरी पर निशानाः सम्राट चौधरी के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी भ्रष्टाचारियों को ठोक के जेल में डालेंगे. इसपर मुकेश सहनी ने कहा कि बिल्कुल सही कहा है. जिन्होंने कॉर्पोरेट से चंदा लिया जिन्होंने कॉर्पोरेट से चंदा लेकर अपना ऑफिस बनाया उसपर भी कार्रवाई होनी चाहिए. चंदा का धंधा बीजेपी के लोगों ने किया है. जिस कंपनी ने भाजपा को चंदा नहीं दिया उस पर ईडी और सीबीआई की छापेमारी हुई. ऐसे भ्रष्टाचार पर सम्राट चौधरी क्यों नहीं बोलते हैं?
"चंदा दो धंधा दो सुने ही होंगे. सही बात है सब कुछ ठोक के करना चाहिए. सम्राट चौधरी को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. उनकी पार्टी के लोगों ने पूरे देश में भ्रष्टाचार किया है. मोदी जी देश में इतनी रैली कर रहे हैं. एक रैली में 20-20 करोड़ रुपए खर्च हो रहा है. ये कहां से आ रहा है? सम्राट चौधरी मैनेज कर रहे हैं कि 10 लाख रुपए दीजिए और अगला विधानसभा का टिकट के लिए हम सिफारिश करेंगे. यह एक जगह नहीं बल्कि पूरे बीजेपी में चल रहा है."-मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख