बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में मुकेश सहनी ने कर दिया खेला, BJP नेता के बेटे को दिया VIP का टिकट, NDA के लिए चुनौती बड़ी - Gopalganj VIP Candidate Declared - GOPALGANJ VIP CANDIDATE DECLARED

Gopalganj Lok Sabha Seat: बिहार के गोपालगंज लोकसभा में महागठबंधन के उम्मीदवार को लेकर जो सस्पेंस था, अब वह खत्म हो गया है. मुकेश सहनी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता के बेटे को टिकट दे दिया है. वीआईपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल एनडीए के प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन को चुनौती देंगे. पढ़ें पूरी खबर.

VIP ने प्रेमनाथ चंचल को दिया टिकट
VIP ने प्रेमनाथ चंचल को दिया टिकट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 5:17 PM IST

गोपालगंजः बिहार के समस्तीपुर लोकसभा की तरह गोपालगंज भी हॉट सीट बन गया है. यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता के बेटे को वीआईपी ने टिकट दिया है जो एनडीए (जदयू) के प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन को चुनौती देंगे. गोपालगंज में छठ चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है. इसको लेकर दोनों गठबंधन पूरी जोर लगाए हुए हैं. इसबार एनडीए के घटक दल जदयू और महागठबंधन के वीआईपी के प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर होगी.

VIP ने प्रेमनाथ चंचल को दिया टिकट

एनडीए VS महागठबंधनः दरअसल, गोपालगंज लोकसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल सीट रहा है. यह सीट राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजश्वी यादव का गृह जिला है. कभी इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा था लेकिन धीरे-धीरे इस सीट पर राजद और भाजपा ने अपनी पैठ बनाई. इसके पूर्व 2019 में एनडीए और राजद के बीच जबदस्त मुकाबला देखने को मिला.

2019 में एनडीए को मिली थी जीतः यहां से एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन की जीत हुई जबकि राजद दूसरे नंबर पर थी. पहली बार इस सीट को अपने कोटे से राजद ने महागठबंधन समर्थित पार्टी वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) को दे दिया. अब वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. सुदामा मांझी के बेटे प्रेमनाथ चंचल को प्रत्याशी बनाकर एनडीए को चुनौती दी है.

कौन हैं प्रेमनाथ चंचल?महागठबंधन के उम्मीदवार जिले के थावे प्रखंड के बेदु टोला निवासी भाजपा नेता ई. सुदामा मांझी के बेटा प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान है. जिन्हें वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष बाल गोबिंद बिंद ने मंगलवार की रात गोपालगंज की सुरक्षित संसदीय सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया.

बिजनेसमैन हैं प्रेमनाथ चंचलः प्रेमनाथ चंचल पेशे से एक सफल बिजनेसमैन हैं और उनकी हथुआ बाजार, लाइन बाजार और थावे प्रखंड में ईडन गैस की एजेंसी है. सुदामा एंड सन्स ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की कंपनी है. 36 वर्षीय प्रेम नाथ चंचल ने जेपी युनिवर्सिटी से केमेस्ट्री से MSc की है. पिता के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं.

BJP जिलाध्यक्ष हैं प्रेमनाथ चंचल के पिताः प्रेमनाथ चंचल के पिता 2013 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए वर्तमान में अनुसूचित जाति जन जाति के जिलाध्यक्ष हैं. वीआईपी उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल पासवान के पिता ई. सुदामा मांझी बीजेपी के कद्दावर नेता हैं और पिछड़ा वर्ग पर खास पकड़ रखते हैं. ऐसे में बीजेपी के कद्दावर नेता के बेटे प्रेमनाथ चंचल को वीआईपी पार्टी ने टिकट देकर चुनाव को रोचक बना दिया है.

समस्तीपुर में भी एनडीए के नेताओं में टक्कर! बता दें कि समस्तीपुर में कांग्रेस से जदयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास से टिकट पर चुनाव लड़ेगी. लोजपा रामविलास एनडीए का घटक दल है. जदयू के ही नेता महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी कुमार कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. सन्नी कुमार कांग्रेस से टिकट लेकर जदयू के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी को टक्कर देंगे. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.

यह भी पढ़ेंः

गोपालगंज में JDU ने मौजूदा सांसद पर जताया भरोसा, महागठबंधन कैंडिडेट पर सस्पेंस बरकरार, जानिए समीकरण - gopalganj lok sabha seat

जदयू के दो मंत्रियों के लिए बैटल ग्राउंड बना समस्तीपुर, एक बेटी के लिए तो दूसरे बेटे के लिए ठोकेंगे ताल! - Samastipur Lok sabha

ABOUT THE AUTHOR

...view details