राजसमंद.इमाम हुसैन की शहादत पर मुहर्रम के तहत मुस्लिम समुदाय की ओर से ढोल, ताशे के साथ मातमी धुन पर ताजिये के जुलूस निकाले गए. राजसमंद शहर के साथ जिलेभर में शांतिपूर्ण तरीके से ताजिये को ठंडा करने की रस्म निभाई गई. वहीं, देवगढ़ शहर में ताजिये के जुलूस मार्ग में बैनर को लेकर मामूली विवाद हो गया और करीब एक घंटे तक ताजिया आगे नहीं बढ़ा. बाद में पुलिस और प्रशासन की ओर से बैनर को हटाते हुए लोगों को खदेड़ा गया और जुलूस को आगे बढ़ाया. इस दौरान देवगढ़ कस्बा पुलिस छावनी बन गया.
1 घंटे तक ताजिये का जुलूस आगे नहीं बढ़ा :जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि देवगढ़ में बैनर को लेकर विवाद हो गया था, लेकिन समझाइश पर लोग मान गए और शांतिपूर्ण तरीके से ताजिये का जुलूस निकाला गया. दरअसल, देवगढ़ शहर में बुधवार को ताजिये का जुलूस सूरज दरवाजा से मारू दरवाजा के बीच सूरजदरवाजा पुलिस चौकी के सामने पहुंचा. यहां पर बैनर नीचे लटका होने पर ताजिये के जुलूस को रोक दिया गया.