उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड पीएम को लिखा पत्र, मुहर्रम को लेकर रखीं ये मांगें - Muharram 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 10:33 AM IST

मुहर्रम के महीना आगाज होने वाला है. ऐसे में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुहर्रम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने कई मांगे रखी हैं.

Etv Bharat
शिया पर्सनल लॉ बोर्ड पीएम को लिखा पत्र (photo credit- Etv Bharat)

लखनऊ: ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने आने वाले मुहर्रम के जुलूसों में सुरक्षा और बेहतर इंतिजाम करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि मुहर्रम के जुलूसों को प्रदेश सरकारों की ओर से निर्धारित मार्मां से निकाला जाए. साथ ही जुलूसों के मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, ताकि अराजक तत्व कानून व्यवस्था न बिगाड़ सकें.

बोर्ड ने पत्र में लिखा, कि हजरत इमाम हुसैन (अ.स) जिन्होंने अपने परिवार सहित 72 साथियों के साथ इंसानियत और मानवता को बचाने के लिए कर्बला के मैदान में शहादत पेश की थी. जिसमें एक 6 माह का बच्चा भी शामिल था. ऐसी अजीम हस्ती की याद में पूरी दुनिया समेत हमारे भारत में भी हिन्दू मुस्लिम, सिख, ईसाई और हर धर्म के लोग मुहर्रम मनाते हैं. आपको अवगत कराना है, कि इस वर्ष 8 जुलाई 2024 से मुहर्रम शुरू हो रहा है. जहां भारत में फैले 7 से 8 करोड़ शिया मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ मुख्तलिफ मजहबों के लोग भी बड़ी संख्या में जुलूस और ताजिये निकालते हैं.

इसे भी पढ़े-भाईचारे की मिसाल, कांवड़ियों के लिए मुस्लिम समाज ने रोका ताजियों का जुलूस, अदब के साथ दिया रास्ता

बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने बताया, कि मुहर्रम के जुलूसों को प्रदेश सरकारों की ओर से निर्धारित मार्मां से निकाला जाए. साथ ही जुलूसों के मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, ताकि अराजक तत्व कानून व्यवस्था न बिगाड़ सकें. मुहर्रम में निकलने वाले जुलूसों के रास्तों में साफ-सफाई और तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह रास्तों में पानी का छिड़काव अथवा पानी के टैंको का इंतजाम किया जाए.

पूरे हिंदुस्तान में मुहर्रम पर ऊंचे-ऊंचे ताजिये निकाले जाते है, जिसमें कई बार बिजली के तारों की वजह से लोग करंट की चपेट में आ जाते हैं. बिजली विभाग को निर्देशित कर ताजिया के रुट पर उचित व्यवस्था की जाए. मुहर्रम में लखनऊ उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में मातमी अन्जुमने जो रात-रात भर जागकर जगह-जगह इमामबाड़ों (मजहबी इबादतगाहों) में हजरत इमाम हुसैन (अ.स) की याद में नौहाख्वानी और मजलिसें (शोक सभाएं) करती हैं. इन मजलिसों (शोकसभाओं) को सकुशल संपन्न कराने और इनमें जाने वाले अजादारों (इमाम हुसैन अ.स का शोक मनाने वाले) विशेषकर बुजुर्गो, बच्चों और महिलाओं सभी को जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की कठिनाई न हो और उनकी सुरक्षा का प्रबन्ध कराने का निर्देश जारी करने की कृपा करें.

यह भी पढ़े-कांवड़ यात्रा-मोहर्रम के लिए CM योगी का सख्त आदेश, बड़े डीजे और ऊंचे ताजिये की अनुमति न दें; नई परंपरा न शुरू होने दें - cm yogi news

ABOUT THE AUTHOR

...view details