हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MS धोनी ने धर्मशाला स्टेडियम में की प्रैक्टिस, चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने भी किया नेट अभ्यास - MS Dhoni practiced in Dharamshala - MS DHONI PRACTICED IN DHARAMSHALA

MS Dhoni practiced in Dharamshala Stadium: रविवार को होने वाले आईपीएल मैच से पहले शनिवार को धर्मशाला स्टेडियम में चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों और एमएस धोनी ने प्रैक्टिस किया. 5 मई को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच मैच खेला जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...

Chennai Super Kings
चैन्नई सुपर किंग्स (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 10:23 PM IST

कांगड़ा: धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मई रविवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच आईपीएल का मैच खेला जाना है. इसको लेकर शनिवार को चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया. इस दौरान एमएस धोनी भी ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते नजर आए. चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शाम को 4 बजे क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचाया गया.

इसके बाद चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने पहले स्टेडियम में अभ्यास किया. उसके बाद चैन्नई के खिलाड़ी नेट अभ्यास करने चले गए. लेकिन एमएस धोनी ने स्टेडियम में ही बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इससे पहले एमएस धोनी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में फुटबॉल खेलते हुए भी नजर आए.

रविवार को खेले जाने वाले मैच को लेकर एचपीसीए ने भी अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है. इसी के साथ जिला कांगड़ा पुलिस ने भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को अपने कब्जे में ले लिया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसी के साथ रविवार होने वाले मैच को लेकर दोपहर 2 बजे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के गेट दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे.

वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रविवार को होने वाले आईपीएल टी-ट्वेंटी मैच के दौरान 5 तथा 9 मई के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने एक आदेश जारी कर बताया कि धर्मशाला में होने वाले इन मैचों के दौरान लोगों को आवाजाही में किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

डीसी ने बताया कि मैच से 6 घंटे पहले सीमेंट, सरिया, रेत-बजरी आदि ले जाने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही धर्मशाला शहर में बंद कर दी जाएगी. मैच समाप्त होने तक इन बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. हालांकि, रूटीन में चलने वाली इस रूट की बसों और आवश्यक सेवाएं देने वाली गाड़ियों पर यह नियम लागू नहीं होगा.

जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि ट्रैफिक प्लान की यह व्यवस्था धर्मशाला शहर में पांच तथा नौ मई को होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट के मैचों के दौरान लागू रहेगी. उन्होंने बताया कि कांगड़ा, गगल की ओर से धर्मशाला जाने के लिए चौतडू-शीला रोड से प्रवेश और धर्मशाला से वाया सकोह निकासी की व्यवस्था होगी. आपातकालीन सेवाएं देने वाले वाहनों पर इस दौरान आवाजाही को लेकर ऐसी कोई भी रोक नहीं होगी. उन्होंने शहर के लोगों और मैच देखने आने वाले दर्शकों से भी इस दौरान व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें:पिछले मैच के प्लेइंग 11 के साथ छेड़छाड़ करने के मूड में नहीं पंजाब किंग्स, कोच ने जताया जीत का भरोसा - IPL 2024 Match

ABOUT THE AUTHOR

...view details