इंदौर :मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 15 दिसंबर रविवार को होने वाली राज्य पात्रता परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. मध्यप्रदेश के 12 शहरों में कुल 323 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग ने हर परीक्षा केंद्र के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी भी लगाने की निर्देश दिए हैं.
MPPSC राज्य पात्रता परीक्षा में भाग्य आजमाएंगे 1.21 लाख अभ्यर्थी, ये है गाइडलाइन - MPPSC STATE ELIGIBILITY TEST
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य पात्रता परीक्षा 15 दिसंबर को कुल 323 केंद्रों पर होगी.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 11, 2024, 4:49 PM IST
एमपीपीएससी ने परीक्षा के लिए इंदौर में 70 केंद्र बनाए हैं. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा के लिए एक लाख 21 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरे हैं. सभी केंद्रों के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए हैं. इंदौर में 27 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ. रवींद्र पंचभाई ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अभ्यर्थियों को दो प्रश्नपत्र हल करना होंगे इसमें शिक्षण व शोध अभिवृत्ति और ऐच्छिक विषय के पेपर होंगे. पहले पेपर में 50 और दूसरे में 100 प्रश्न होंगे और दोनों ही पेपर 300 अंक के होंगे.
- MPPSC राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, जानिए कितने अभ्यर्थियों का हुआ चयन
- खुशी से झूम उठे एक्साइज अफसर, जब लंबे इंतजार के बाद ट्रेनिंग पूरी कर पहनी वर्दी
3 घंटे में हल करने होंगे 150 प्रश्न
अभ्यर्थियों को 03 घंटे में 150 प्रश्न हल करना होंगे. अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा के दो दिन पूर्व सभी केंद्रों का अंतिम निरीक्षण किया जाएगा. राज्य पात्रता परीक्षा में गणित, कंप्यूटर साइंस, अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, भूगोल, रसायन सहित कुल 31 विषय के पेपर होंगे. यह परीक्षा इंदौर के अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, उज्जैन. शहडोल, रतलाम सहित अन्य शहरों में होगी. परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर होगी. सभी को सलाह दी गई है कि एडमिट कार्ट में जारी गाइडलाइन का पालन करें.