मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC में होना चाहते हैं पास तो खर्च कीजिए 2500, लोग हाथ में लेकर घूम रहे हैं आंसर सीट - mppsc paper leaked on telegram

सोशल मीडिया में MPPSC के पेपर लीक होने के दावे किए जा रहे हैं. रविवार 23 जून को आयोजित होने वाली परीक्षाओं से पहले टेलीग्राम में ग्रुप बनाकर ये पेपर ढाई हजार में बेचा जा रहा है. हालांकि, ये पेपर वाकई सही है या परीक्षार्थियों के साथ कोई फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, ये जांच का विषय है.

MPPSC PAPER LEAKED ON TELEGRAM
टेलीग्राम पर लीक हुआ एमपीपीएससी का पेपर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 5:05 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के पेपर लीक को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. एक ओर जहां देशभर में इन दिनों नीट और यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक होने का मामला गरमाया हुआ है. वहीं इस बीच केंद्र सरकार ने एंटी पेपर लीक कानून भी लागू कर दिया है. इस बीच MPPSC का पेपर लीक होने की खबर सामने आई है.

ढ़ाई हजार रुपए में मिल रहा है MPPSC का पेपर (ETV Bharat)

ढाई हजार में मिल रहा है MPPSC का पेपर

सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से यह पेपर मात्र ढाई हजार रुपए में मिल रहा है. आरोपियों का दावा है कि जो लीक हुआ पेपर बेचा जा रहा है वह 100 प्रतिशत सटीक है. इतना ही नहीं टेलीग्राम ग्रुप में एक मैसेज भी भेजा जा रहा है. जिसमें लिखा है क्यूआर कोड पर पेमेंट करते ही पेपर भेजा जाएगा. ये पेपर सही या कोई फर्जीवाड़ा है, ये सब जांच करना पीएससी का काम है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 23 जून रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है, लेकिन परीक्षा से पूर्व ही सोशल मीडिया पर MPPSC का पेपर वायरल है.

ये भी पढ़ें:

MPPSC ने जारी किया स्पष्टीकरण, पेपर लीक की सूचनाएं पूरी तरह भ्रामक, तय समय पर होगा प्री एग्जाम

NEET UG पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर सड़कों पर कांग्रेस, कहा-सरकार की अनदेखी के चलते शिक्षा माफिया हावी

टेलीग्राम पर लीक हुआ एमपीपीएससी का पेपर ?

दरअसल, टेलीग्राम सोशल प्लेटफॉर्म पर एक ग्रुप बनाया गया है, जिसमें ग्रुप का नाम रखा गया है एमपीपीएससी पेपर लीक 2024. जहां छात्रों को एमपीपीएससी का पेपर उपलब्ध होने की बात कही जा रही है. रविवार को 110 पदों पर प्रारंभिक परीक्षा है, जिसमें 1.83 लाख अभ्यर्थी पेपर देंगे. जिसमें मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में 15 डिप्टी कलेक्टर, 22 डीएसपी, 10 पद वाणिज्यिक कर निरीक्षक और 7 पद अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के हैं. साथ ही कुछ अन्य पद भी शामिल हैं. प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों को लेकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आरपंच भाईका कहना है कि इस तरह की जानकारी सामने जरूर आई है, पर अधिकृत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details