मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में SI भर्ती के लिए करना होगा इंतजार, सरकार ने बताया परीक्षा में क्यों हो रही देरी - mp youth wait for si recruitment

MP Youth Police Recruitment: पुलिस में भर्ती को लेकर एमपी के युवाओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. एमपी सरकार एक नई व्यवस्था लेकर आ रही है. जिसमें पीएससी की तर्ज पर अब एसआई की परीक्षा होगी.

MP Youth Police Recruitment
एमपी में एसआई भर्ती के लिए करना होगा इंतजार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 10:30 PM IST

भोपाल। एमपी में एक तरफ सरकार नौकरियां देने का दावा कर युवाओं की वाहवाही लूटना चाहती है. तो दूसरी तरफ पुलिस महकमे में सात साल से भर्ती ही नहीं हुई है. अभी पुलिस में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. एमपी सरकार पुलिस भर्ती में पारदर्शिता लाने के लिए सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करने जा रही है. अब यह परीक्षा पीएससी की तर्ज पर होगी.

जब सरकार इस व्यवस्था को लागू कर देगी, तभी इंस्पेक्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. आखिरी बार प्रदेश में 2016 और 2017 में एसआई की भर्ती की गई थी. अभी सरकार प्रभारी एसआई से काम चला रही है.

एमपी में करीब 1800 एसआई के पद खाली

विधानसभा में कांग्रेस विधायक नितेंद्र राठौर के सवाल पर ये जानकारी दी गई. बताया गया कि साल 2016 में 863 और साल 2017 में 611 पदों के लिए सब इंस्पेक्टरों की भर्ती निकाली गई थी. एसआई के पद प्रभारी व्यवस्था पर चल रहे हैं. एएसआई को प्रमोट कर एसआई का कार्यभार दिया गया है. प्रदेश में करीब 1600 एसआई के पद खाली हैं. इन पदों पर ही एएसआई को पदस्थ किया गया है.

एक पद पर चुने जाएंगे 10 प्रतियोगी

कांग्रेस विधायक नितेंद्र के सवाल का जवाब राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने दिया. सरकार इस सवाल पर ये नहीं बता पाई कि कब तक ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. दरअसल सरकार एसआई की परीक्षा में बदलाव करने जा रही है. पहले ये परीक्षा 200 नंबर का सामान्य ज्ञान का पेपर और दस अंक इंटरव्यू के लिए दिए जाते थे. अब इस परीक्षा को पीएससी की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा. पहले प्री एग्जाम होगा, जिसमें एक पद पर दस उम्मीदवारों को चुना जाएगा. इसके बाद मेंस परीक्षा होगी. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट होगा. इसके बाद ही एसआई के लिए सिलेक्शन होगा. सरकार इस बदलाव की नियम प्रक्रिया तैयार कर रही है. इसके लागू होने के बाद ही एसआई के एग्जाम होंगे.

यहां पढ़ें...

एमपी पुलिस में 14 हजार पद खाली

इंडियन जस्टिस रिपोर्ट के अनुसार 835 लोगों पर एक पुलिसकर्मी होना चाहिए, लेकिन एमपी में 1051 लोगों पर एक पुलिसकर्मी है. इसका कारण है पुलिस में भर्ती नहीं होना. मध्य प्रदेश पुलिस में 15 हजार पद खाली हैं. विधानसभा चुनाव के पहले छह हजार आरक्षकों की भर्ती की गई थी. पुलिस बल में कमी के कारण ही प्रदेश में अपराधों में लगाम नहीं लग पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details