शिवपुरी.मध्यप्रदेश में मौसम आए दिन खतरनाक रूप दिखा रहा है, कभी आंधी, ओले तो कभी बेमौसम बारिश. मौसम के बार-बार बदलते इस रूप ने किसानों से लेकर आमजन तक का बुरा हाल कर रखा है. आपने बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों की बर्बादी की खबरें तो सुनी होंगी पर शिवपुरी के कोलारस में एक अंधड़ ने किसान की 10 एकड़ में लगी फसल को तबाह कर दिया. दरअसल, तेज अंधड़ से खेत में लगे बिजली के तारों में स्पार्क हो गया और उससे लगी आग से लाखों की फसल राख हो गई.
अंधड़ से ऐसे मची तबाही
दरअसल, शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार को तीन किसानों के खेतों में आग लग गई. ये आग तेज अंधड़ की वजह से लगी. आंधी इतनी तेज थी कि बिजली के तारों में स्पार्किंग से आग लग गई और देखते-देखते 18 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. आग पर दो फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया जा सका, जिससे बाकी की फसल को बचाया गया. पुलिस के मुताबिक ग्राम रामपुर निवासी जसवीर, लखवीर और प्रकाश के खेतों में ये आग लगी थी.
क्यों खतरा बन रहा मध्यप्रदेश का मौसम?
इस वर्ष की शुरुआत से नए-नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने से मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है. जनवरी से कई बार बेमौसम बारिश व ओलों ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. वहीं एक बार फिर अप्रैल में भी मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है. पिछले दिनों प्रदेश के कई जिलों तेज बारिश हुई थी. वहीं अब शुक्रवार 19 अप्रैल से फिर एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है. मौसम में होते ये लगातार बदलाव आम जनजीवन को तो प्रभावित करते ही हैं, किसानों को इससे काफी नुकसान होता है. ऐसे में आने वाले दिनों में ये मौसम किसी खतरे से कम नहीं है.
आगे कैसा रहेगा एमपी का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक अब 19 अप्रैल से एक नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, जिसका असर 21 अप्रैल तक रहेगा. इस नए सिस्टम की वजह से जबलपुर, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर संभाग के कई जिलों में तेज आंधी और गरजचमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान में काफी उतार चढ़ाव महसूस होगा, जिससे मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा. 23 अप्रैल के बाद धीरे-धीरे ये सिस्टम कमजोर पड़ेगा और फिर गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाएगी.