शहडोल। जैसा कि मध्य प्रदेश में मौसम बदलने के आसार मौसम विभाग ने जताए थे. उसका असर अब एमपी में दिखने भी लगा है. मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. शहडोल जिले में पिछले कई घंटे तक लगातार बारिश हुई. जहां लपक गरज के साथ झमाझम बारिश का दौर भी देखने को मिला. वहीं इस बेमौसम बारिश में किसानों की फसलों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा.
यहां हो रही झमाझम बरसात
शहडोल जिले में दोपहर बाद से ही अचानक से मौसम ने करवट बदली. आसमान में घने बादल छाए और सुबह से जो तेज धूप थी. उसका असर कम हुआ और फिर 4:00 बजे के बाद से घने बादल बारिश बनकर बरसने लगे. लगभग एक से सवा घंटे तक झमाझम बरसात का दौर देखने को मिला. कहीं-कहीं पर लपक गरज भी देखने को मिली है, तो वहीं कहीं तेज हवाओं का दौर भी रहा.
बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना
शहडोल में सुबह से तेज गर्मी थी. तापमान काफी चढ़ा हुआ था. लोगों को उससे राहत जरूर मिली है, मौसम में ठंडक आ गई है. एक तरह से कहें तो मौसम सुहाना हो गया है और इस प्रचंड गर्मी से लोगों को थोड़ी ही सही लेकिन निजात मिली है.
फसलों पर कैसा असर ?
मौसम वैज्ञानिक बृज किशोर प्रजापति कहते हैं कि 'जिस तरह से मौसम का बदलाव यह देखने को मिला है. उसकी वजह से इसका असर फसलों पर भी देखने को मिलेगा. खासकर आम की फसल पर इसका अच्छा खासा असर देखने को मिलेगा, क्योंकि बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है. जिसकी वजह से आम की फसल समय से पहले ही गिर जाएगी. जिससे आने वाले समय में आम में और महंगाई का दौर भी देखने को मिल सकता है.