भोपाल।मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग पूरी हो गई है. 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. ऐसे में गर्मी को देखते हुए माना जा रहा था कि इस बार भी पिछली बार की तरह तेज धूप के कारण कम वोटिंग होगी. लेकिन इस बार के मतदान के लिए मौसम ने भी लगता है खुली छूट दे दी है. भले ही प्रदेश के कई जिलों में वोटिंग के दिन 7 मई को हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन जिन 9 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. वहां का मौसम सामान्य रहेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा.
इन 9 लोकसभा सीटों पर होना है मतदान
7 मई को एमपी के नौ सीटों पर मतदान होना है. इसमें ग्वालियर, भिंड, गुना, भोपाल, विदिशा, मुरैना, राजगढ़, बैतूल और सागर लोकसभा सीट शामिल हैं. इन सभी शहरों में मंगलवार को मौसम सामान्य बना रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में मौसम परेशान नहीं करेगा. कहीं-कहीं बादल छाएंगे तो कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
पिछले दो चुनाव में गिरा मतदान प्रतिशत
पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था. इसमें 66.44 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानि कि साल 2019 के मुकाबले 8.79 प्रतिशत कम. वहीं दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और नर्मदापुरम लोकसभा सीटों पर कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां भी साल 2019 के मुकाबले 7.65 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.