भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में फिर से एक बार न्यनतम तापमान 3 डिग्री शिवपुरी जिले में दर्ज किया गया है, इसके साथ ही उत्तर भारत से आ रही उत्तरी हवाओं ने मध्य प्रदेश में सर्दी के साथ साथ ठिठुरन बढ़ा दी है. इस मौजूदा वेदर सिस्टम के चलते भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों में दिन व रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरवाट दर्ज की जा रही है और अभी अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. इसके साथ ही 11 से 14 फरवरी के बीच प्रदेश के जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शहडोल,सागर और रीवा संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
24 घंटे में रात के तापमान में और गिरावट आयेगी
भोपाल में मौसम केंद्र के सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने जानकारी दी है कि- "अभी प्रदेश में उत्तरी हवाएं चल रही हैं. इससे दिन में हल्के बादल और ठंडक है. रात का तापमान भी 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क गया है. अगले 24 घंटे में रात के तापमान में और गिरावट रहेगी. एक अन्य साइकोनिक सकुर्लेशन के सक्रिय होने के बाद अगले दो दिन बाद यानी 11 फरवरी से प्रदेश के जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है."
भोपाल में पारा 3.1 डिग्री लुढ़कर 23.7 डिग्री पर पहुंचा
भोपाल, इंदौर, उज्जैन में बादल छाए रहेंगे. इस साइकोनिक सकुर्लेशन सिस्टम की वजह से भोपाल में 11 फरवरी को बूंदाबांदी हो सकती है. इंदौर और उज्जैन संभाग में बारिश का अनुमान नहीं है, लेकिन बादल छाए रहेंगे इससे दिन के तापमान में गिरावट रहेगी. प्रदेश में गुरुवार से चल रही ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. सर्द हवाएं चलने से दिन के तापमान में भी गिरावट हुई है. राजधानी भोपाल में पारा 3.1 डिग्री लुढ़कर 23.7 डिग्री पर पहुंच गया, इंदौर में 22.8 डिग्री, ग्वालियर में 22.8 डिग्री, जबलपुर में 23.9 डिग्री और उज्जैन में टेम्प्रेचर 25 डिग्री दर्ज किया गया.