विदिशा।विदिशा जिले में तेज गर्मी और हीटवेव की वजह से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सामान्य दिनों के मुकाबले 15 से 20 फ़ीसदी मरीज बढ़े हैं. गर्मी से हाल बेहाल है. पारा 43 डिग्री के आसपास है. दोपहर में बाजारों में सन्नाटा है. लू से बचने के लिए लोग जूस और अन्य पेय पदार्थ का इस्तेमाल कर रहे हैं. गर्मी का सितम इस कदर है कि लोग बहुत जरूरी काम से ही घर से निकल रहे हैं. लोग अपने मुंह को ढंककर ही बाहर निकल रहे हैं. माना जा रहा है कि गर्मी का सितम अभी और बढ़ेगा.
अस्पताल में उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े
तेज गर्मी की वजह से और हीटवेव की वजह से लोगों में बीमारियां बढ़ रही हैं. उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही जिला अस्पताल में 15 से 20 फ़ीसदी मरीजों की तादाद बढ़ी है. जिला अस्पताल के डॉ.प्रदीप गुप्ता ने बताया कि तेज गर्मी से बचने के लिए लोगों को शीतल पेयजल का इस्तेमाल करना चाहिए. घर की बनी सामग्री ही खाने की सलाह दी जा रही है. बाहर निकलने पर तेज धूप से बचने के लिए सफेद कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए.
ALSO READ: |