MP Weather Today Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि 16 सितंबर से मौसम ज्यादा खराब रहने के आसार हैं. पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 16, 17 और 18 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लोगों को 19 सितंबर के बाद बारिश से राहत मिलनी शुरू हो सकती है.
अगले 2 दिन यहां होगी बारिश
मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है. इसके चलते प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में बारिश के ज्यादा आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में भारी बारिश होने का अनुमान है. सोमवार यानि आज भी मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बालाघाट और मैहर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर और पांढुर्णा जिलों में सामान्य बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा बैतूल, हरदा, खंडवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
तीन दर्जन जिलों में बारिश का कोटा पूरा
मध्य प्रदेश के तीन दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. भोपाल, ग्वालियर समेत 36 जिलों में इस साल बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. एमपी के कई जिलों में अब तक 40 इंज से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार श्योपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. मंडला में 55 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है. जबकि छतरपुर, शहडोल सीहोर और शाजापुर में 90 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हुई है. रीवा की बात करें तो यहां अभी 25 इंच के आसपास पानी गिरा है.
18 सितंबर के बाद थम सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र और उससे सटे बांग्लादेश में भी गहरा दबाव बना हुआ है. मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है. इसी के चलते पूर्वी मध्य प्रदेश के की हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. 18 सितंबर के बाद बारिश थम सकती है.