मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में 20 जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट, 10 से ज्यादा जिलों में जमकर गिरेंगे ओले - MP 20 District Storm Rainfall Alert - MP 20 DISTRICT STORM RAINFALL ALERT

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में सोमवार 13 मई को बारिश होने की संभावना जताई है. राजधानी भोपाल और इसके आसपास के सभी जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 20 जिलों में जमकर बारिश की बूंदे धरती को गीला करेंगी वहीं 10 जिलों में ओले गिरेंगे.

MP 20 District Storm Rainfall Alert
मध्यप्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट (Getty Images)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 9:59 AM IST

Updated : May 13, 2024, 1:56 PM IST

भोपाल. राजधानी समेत पूरे एमपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने का दौर भी जारी है. रविवार को 10 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज हुई, जबकि आधा दर्जन जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे. इस दौरान हवा की रफ्तार भी 40 से 60 किमी प्रति घंटा रही. जबकि रविवार को जारी मौसम बुलेटिन में मौसम विभाग ने भोपाल सहित 20 से ज्यादा जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अंदेशा जताया है. वहीं 10 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.

आंधी तूफान का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में ओले, बारिश और आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है. जिसकी वजह से भोपाल के साथ-साथ इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल, रीवा, और शहडोल में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. सीहोर के जावरा, देवास के बागली, मंदसौर, खरगौन के बड़वाह, छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव और मोहखेड़, सहित रायसेन के सिलवानी और गैरतगंज में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के दौरान बैतूल सहित छिंदवाड़ा, सिवनी, सतना, मैहर, रीवा और सीधी में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

कहीं तेज गर्मी तो कहीं बारिश से राहत

बारिश ओले के बीच भी गर्मी का सितम भी जारी है. भोपाल में रविवार को दिन का पारा 40.4 डिग्री रिकार्ड हुआ, जबकि रात भी काफी गर्म रही. रात में पारा 28 डिग्री के पार चला गया. सूबे में सबसे गर्म बड़वानी जिला रहा. यहां तालुन में तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

तीन दिनों तक बनी रहेगी नमी

मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने कहा, '' नॉर्थ वेस्ट के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) है. उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है. साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मध्यप्रदेश में ओले, बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने या चमकने का दौर चल रहा है. अगले 3 दिन तक दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ नमी भी आती रहेगी. इसकी वजह से मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. 15 मई से ये सिस्टम कमजोर होने लगेगा.

Read more -

शिवपुरी जिले में मूसलाधार बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि, खेतों में बिछी सफेद चादर

संतरे की खेती पर मौसम की मार, कहीं MP से छिन न जाए सर्वाधिक पैदावार का तमगा

सोमवार को यहां हो सकती है बारिश, गिर सकते हैं ओले

सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, पेंच और सिंगरौली में तेज गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा हो सकती है. राजगढ़, विदिशा, उदयगिरि, रायसेन, शिवपुरी, गुना में ओलावृष्टि होने की संभावना है. अशोक नगर, बैतूल, धार, मांडू, अलीराजपुर, झाबुआ, नीमच, मंदसौर, सागर, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला, कान्हा, सतना, चित्रकूट, पन्ना, सीधी और आगर, शाजापुर, सांची, भोपाल में हल्की गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. सीहोर, देवास, इंदौर, खंडवा, रतलाम, खरगोन, महेश्वर, बड़वानी, नरसिंहपुर, दमोह, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, भिंड, उजियान, महाकालेश्वर, श्योपुरकलां, रीवा, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, सीधी, कटनी सहित शहडोल, बाणसागर, उमरिया, बांधवगढ़, अनूपपुर, अमरकंटक और जबलपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

Last Updated : May 13, 2024, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details