मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के 46 जिलों में भीषण गर्मी; सतना, सीधी, छिंदवाड़ा, धार और बड़वानी में धारदार बारिश अलर्ट - Mp Weather Alert - MP WEATHER ALERT

भादो की शुरुआत के साथ एक बार फिर मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. हालांकि, पूरे मध्यप्रदेश में फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है. पूर्वी जिलों में जहां तेज बारिश हो रही है तो पश्चिमी क्षेत्रों में उमस और तपन ने लोगों को परेशान कर दिया है. जानें कि अगले 4-5 दिनों तक कैसा रहेगा मध्यप्रदेश में मौसम का हाल.

MADHYA PRADESH RAINFALL ALERT
सावन के बाद भादो की बारिश शुरू (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 1:47 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 2:18 PM IST

भोपाल : सावन खत्म होते ही भादो की शुरुआत हो जाती है और इस बार भादो के पहले से ही जोरदार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने पहले ही 18 अगस्त से 22 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी. इसी के साथ भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल, रीवा, बैतूल, ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई. वहीं पूर्वी मध्यप्रदेश में अब 25 अगस्त तक फिर तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के मुकाबले पूर्वी मध्यप्रदेश में फिर भारी बारिश के आसार हैं.

9 जिलों में गरजेंगे बादल और जमकर होगी बारिश (Etv Bhara)

इन जिलों में आज भारी बारिश

मौसम विभाग के डॉ. अमित भारद्वाज ने कहा, '' मॉनसून की ट्रफ लाइन राजस्थान के गंगानगर, दिल्ली, कानपुर, पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक जा रही है. इसके साथ ही कई साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैंं, जिनकी वजह से देश के पूर्वी हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होगी.'' वहीं पश्चिम बंगाल की ओर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 24-25 अगस्त तक मध्यप्रदेश के ज्यादार जिलों में बारिश होगी. मंगलवार को सतना, खरगोन, बालाघाट, बुरहानपुर, अशोकनगर, खंडवा, छतरपुर, देवास और नीमच में भारी बारिश होगी. वहीं, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के कई हिस्सों जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इन जिलों तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की स्थिति भी बनेगी.

कई जिलों में परेशान करेगी गर्मी

मध्यप्रदेश के कई जिलों में जहां राहत की बारिश होगी तो वहीं पश्चिमी क्षेत्रों में कम बारिश या रुक-रुककर बारिश से तापमान में वृद्धि होगी. ऐसे में उमस से लोगों को बेचैनी का एहसास हो सकता है. मंगलवार को सिंगरौली के देवरा में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं बड़वानी के तालून में 33.6 डिग्री, देवास के कन्नौद में 33.1 डिग्री और ग्वालियर में 32.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है. गौरतलब है कि उमस की वजह से खंडवा सहित पूरे निमाड़ में मई जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. यहां तापमान 32 डिग्री तक पहुंत गया है. ऐसे में लोगों को भादो की बारिश से काफी उम्मीदें हैं.

25 अगस्त तक ऐसा रहेगा मौसम (Etv Bharat)

Read more -

भारी बारिश के लिए फिर हो जाएं तैयार, एमपी में 22 अगस्त तक जोरदार बारिश, फिर उफान पर होंगी नदियां

मौसम विभाग के मुताबिक अबतक मध्यप्रदेश में इस सीजन की 76 प्रतिशत बारिश हो चुकी है, जो औसत से कुछ ज्यादा है. प्रदेश में औसतन 28.5 इंच पानी गिर चुका है. इसके बावजूद कई जिलों में उमस और भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. इसकी प्रमुख वजह है कि पश्चिमी और पूर्वी मध्यप्रदेश में एक जैसी बारिश का न होना.

मध्य प्रदेश के 4 जिलों के लिए खास अलर्ट

राज्य के छिंदवाड़ा और सतना, सीधी में आज और कल जमकर बारिश का अलर्ट है. यही नहीं धार और बड़वानी में भी पीट पीट कर पानी बरसेगा. भोपाल स्थित मौसम केंद्र ने यह अलर्ट जारी किया है.

Last Updated : Aug 20, 2024, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details