विदिशा।जिले की लटेरी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आनंदपुर के सरपंच ने सरकार और सिस्टम से हार कर अब बांके बिहारी की शरण ली है. सरपंच के साथ ही ग्रामीणों ने भगवान को बाकायदा लिखित अर्जी देकर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की मांग की है. सरपंच हरिवल्लव शर्मा ने बताया "अधिकारियों से लेकर नेताओं तक ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की मांग को लेकर आवेदन दिए गए, लेकिन कई जगहों पर चक्कर काट कर वह थक गए हैं."
ग्रामीणों को अब केवल भगवान से उम्मीद
सरपंच का कहना है "अब सिर्फ बांके बिहारी से ही उम्मीद. भगवान से उम्मीद है कि ग्राम पंचायत में विकास कार्य होंगे." गांव की बदहाली से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरपंच ने बताया है कि ग्राम पंचायत में करीब 1 करोड़ रुपए की राशि से कई काम हो सकते हैं. गांव में बाउंड्री वॉल, सीसी रोड व पानी की मुख्य समस्या है. पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत में लाखों के विकास कार्य होने का दावा किया गया, लेकिन गांव की बदहाली सबके सामने है.
ALSO READ: |