छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सांसद विजय बघेल ने समर्थकों के साथ देखी भक्ति फिल्म, मेरी मां कर्मा के पहले शो में पूरा थियेटर हुआ बुक - devotional film Meri Maa Karma - DEVOTIONAL FILM MERI MAA KARMA

दुर्ग सांसद और बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने अपने समर्थकों के साथ मेरी मां कर्मा फिल्म देखी.इस दौरान सांसद के साथ साहू समाज के कई लोग अपने परिवार समेत फिल्म देखने पहुंचे थे.

devotional film Meri Maa Karma
मेरी मां कर्मा के पहले शो में पूरा थियेटर हुआ बुक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 5, 2024, 6:25 PM IST

दुर्ग :साहू समाज की आराध्य देवी मेरी मां कर्मा शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म के पहले शो में दुर्ग सांसद विजय बघेल बीजेपी समर्थकों के साथ फिल्म देखने चंद्रा मौर्या टॉकीज पहुंचे. जहां सांसद प्रत्याशी विजय बघेल ने साहू समाज के सैंकड़ों समर्थकों के साथ मेरी मां कर्मा देखी.इस दौरान टॉकीज में मां कर्मा के जयकारे गूंजने लगे.

सांसद ने समर्थकों के साथ देखी मेरी मां कर्मा फिल्म

फिल्म समाज को दिखाती हैं आईना :सांसद विजय बघेल ने इस दौरान कहा कि मां कर्मा हम सब की आराध्य देवी हैं. इसलिए ये फिल्म पहले ही दिन देखने आए हैं. साथ ही तेली समाज के लोग जो माता के भक्त है उन्हें भी लेकर आए हैं. ये समाज को नई प्रेरणा,मार्गदर्शन देगी. फिलहाल चुनावी समय में फिल्में भी एक तरह से जन प्रचार का माध्यम हैं.'

''मेरी मां कर्मा के पहले शो के लिए पूरे सिनेमा घर को पहले दिन के लिए बुक कर लिया गया है. इस तरह की फिल्म को हम सब को परिवार के साथ देखना चाहिए. यह समाज को नई प्रेरणा, मार्गदर्शन देगी.'' विजय बघेल, सांसद लोकसभा दुर्ग और प्रत्याशी

आपको बता दें कि विजय बघेल दुर्ग लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव में दावेदारी कर रहे हैं.विजय बघेल के विरोध में कांग्रेस के राजेंद्र साहू मैदान में हैं. विजय बघेल ने अपने चुनाव प्रचार से समय निकालकर मां कर्मा फिल्म देखने के लिए चंद्रा मौर्या टॉकीज पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ साहू समाज के कई लोग भी मौजूद थे.जिन्होंने अपने परिवार के साथ सांसद की मौजूदगी में मेरी मां फिल्म का आनंद लिया.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव का दंगल, भाजपा और कांग्रेस के इन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन - Candidates File Nominations
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग की कार्रवाई, 30 करोड़ से अधिक की नगदी और सामान जब्त - Unaccounted Cash And Goods Seized
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के दिग्गजों ने झोंकी ताकत, अब तक बीस प्रत्याशियों ने किया नामांकन - Lok Sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details