भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की है. यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होकर कई दार्शनिक स्थलों के लिए रवाना की जाएगी. यह यात्रा कुल 11 दिनों तक के लिए आयोजित होगी. जिसमें यात्रियों को भोजन, बीमा सहित कई सुविधा दी जाएगी. इसका संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड कर रही है.
स्पेशल भारत गौरव पर्यटक ट्रेन
मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' का संचालन शुरू कर रही है. जो 5 जून को उत्तर दर्शन यात्रा के साथ खाटूश्याम जी दर्शन के लिए रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलेगी. जो सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, श्यामगढ़ और कोटा स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे. 11 दिनों की इस यात्रा में जयपुर, खाटू श्यामजी, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णो देवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा.
इस प्रकार है किराया
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की 11 दिनों के स्पेशल यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति का किराया निश्चित कर दिया गया है. जिसमें एसएल-इकोनॉमी श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 18,110 रुपए, 3 एसी-स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 28,650 रुपए और 2 एसी-कंफर्ट श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 37,500 रुपए का खर्च उठाना होगा.
क्या है सुविधाएं
आईआरसीटीसी यात्रियों की सभी सुविधाओं के साथ इस यात्रा का आयोजन कर रही है. जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी कोच में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है.