मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आसानी से करें तीर्थ स्थलों के दर्शन, रेलवे ने चलाई भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, यहां करें टिकट बुक - MP Tourist Special Train - MP TOURIST SPECIAL TRAIN

पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' की शुरूआत की है. इसका संचालन आईआरसीटीसी कर रहा है. यह कुल 11 दिनों की यात्रा होगी. जिसमें यात्रियों को सभी सुविधाओं के साथ जयपुर, खाटू श्याम जी, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णो देवी दर्शनीय स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे.

tourist special train bhopal
पर्यटकों के लिए स्पेशल 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' का संचालन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 6:29 PM IST

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की है. यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होकर कई दार्शनिक स्थलों के लिए रवाना की जाएगी. यह यात्रा कुल 11 दिनों तक के लिए आयोजित होगी. जिसमें यात्रियों को भोजन, बीमा सहित कई सुविधा दी जाएगी. इसका संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड कर रही है.

स्पेशल भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' का संचालन शुरू कर रही है. जो 5 जून को उत्तर दर्शन यात्रा के साथ खाटूश्याम जी दर्शन के लिए रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलेगी. जो सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, श्यामगढ़ और कोटा स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे. 11 दिनों की इस यात्रा में जयपुर, खाटू श्यामजी, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णो देवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा.

इस प्रकार है किराया

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की 11 दिनों के स्पेशल यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति का किराया निश्चित कर दिया गया है. जिसमें एसएल-इकोनॉमी श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 18,110 रुपए, 3 एसी-स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 28,650 रुपए और 2 एसी-कंफर्ट श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 37,500 रुपए का खर्च उठाना होगा.

क्या है सुविधाएं

आईआरसीटीसी यात्रियों की सभी सुविधाओं के साथ इस यात्रा का आयोजन कर रही है. जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी कोच में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है.

ये भी पढे़ं:

संतों को ठगने वाली पूर्व महामंलेश्वर मंदाकिनी गिरफ्तार, अब खुलेंगे सारे काले चिट्ठे

भोपाल नगर निगम लोगों के घरों पर लगवा रहा है प्लस-माइनस के निशान, जानिए क्या है कारण

यहां से करें बुकिंग

इस यात्रा के लिए इच्छुक पर्यटक अपनी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन और अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में नीचे दिए गए फ़ोन नम्बरों पर संपर्क भी कर सकते है.

भोपाल- 8287931729, 9321901861, 9321901862

इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 8287931729, 9321901865, 9321901866

जबलपुर- 0761-2998807, 9321901832, 8287931729

ABOUT THE AUTHOR

...view details