अशोकनगर।गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. सुबह से मतदाताओं में वोटिंग के लिए उत्साह देखा जा रहा है. वहीं गुना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव ने जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव अमरौद पहुंचकर मतदान किया. इसके पहले उन्होंने मंदिर पहुंचकर देवी देवताओं व भाजपा के कद्दावर नेता रहे पिता स्वर्गीय राव देशराज सिंह यादव की प्रतिमा को नमन किया.
कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र यादव ने किया मतदान
गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह का सामना भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया से है. बता दें कि राव यादवेंद्र सिंह भाजपा के बड़े नेता रहे स्वर्गीय देशराज सिंह यादव के बेटे हैं. उन्होंने अपने पैतृक गांव अमरौद पहुंचकर मतदान किया. मतदान के पहले यादवेंद्र ने गांव के मंदिर पहुंचकर देवी देवताओं के दर्शन किए. बाद में गांव में ही अपने पिता स्वर्गीय देशराज सिंह की प्रतिमा को भी नमन किया. इसके बाद भी सीधे मतदान केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने मतदान कर अपनी जीत दावा किया.
यहां पढ़ें... |