दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार की फर्जी स्वास्थ्य क्रांति को EXPOSE करूंगी: स्वाति मालीवाल - SWATI MALIWAL TARGETS AAP AGAIN

-सांसद स्वाति मालीवाल का फूटा गुस्सा -आम आदमी पार्टी पर फिर किया हमला -दिल्ली सरकार को आज करूंगी EXPOSE- स्वाति मालीवाल

अस्पताल में मरीजों का जायजा लेने पहुंचीं थीं सांसद स्वाति मालीवाल
अस्पताल में मरीजों का जायजा लेने पहुंचीं थीं सांसद स्वाति मालीवाल (SOURCE: ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2024, 2:18 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 3:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में एक तरफ आम आदमी पार्टी जोर शोर से विकास कार्यों का प्रचार कर रही है वहीं उन्हीं की पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल AAP की पोल खोलने में लगी है. आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर रही है. वहीं 'आप' की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज, 9 दिसंबर को अपनी पार्टी झूठे दवाओं की पोल खोल की बात कही है. उन्होंने ने अपने ऑफिसियल X अकाउंट पर लिखा है कि "कल रात 3 बजे दिल्ली के सरकारी अस्पताल पहुंचकर वहां का हाल देखा.

उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा अस्पतालों में किये गए सुधार के दावों को झूठा ठहराते हुए लिखा है कि "सब कुछ हवा हवाई है, सोशल मीडिया पर जो दिखाया जा रहा है वो सिर्फ़ एक छलावा है।" इसके आगे उन्होंने लिखा है कि "आज दिल्ली सरकार की फ़र्ज़ी स्वास्थ्य क्रांति को EXPOSE करूँगी…!"

वहीं उन्होंने अगले X पोस्ट में लिखा कि 'आज सुबह-सुबह गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल का दौरा किया और मरीजों सहित लोगों से बातचीत की" इसके साथ उन्होंने यहां के वीडियो भी साझा किये हैं.

बता दें कि बीते 6 महीने से स्वाति मालीवाल और AAP के संबंध ठीक नहीं चल रहे है. स्वाति मालीवाल अपनी ही पार्टी के सयोंजक, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक और पार्षदों पर निशाना साध रही है. हाल हीं में उन्होंने दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था. जहां उन्होंने जन समस्याएं सुनीं और क्षेत्र की खराब स्थिति को उजागर किया था. इसके पहले उन्होंने बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर में स्थानीय विधायक संजीव झा के काम की आलोचना भी की थी. मालीवाल ने कहा, "आम आदमी पार्टी के नेता खुद के लिए शीश महल बनवाते हैं और जनता के लिए नरक." यह बयान इस बात का संकेत है कि पार्टी के भीतर भी असंतोष बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें-"खुद के लिए शीश महल जनता के लिए नरक..." स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें-बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर में गंदगी और अव्यवस्था, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार से किए सवाल

ये भी पढ़ें-आतिशी के घर के बाहर स्वाति मालीवाल ने फेंका गंदा पानी, कहा- 'ये तो सैंपल, टैंकर भर कर लाएंगे'

Last Updated : Dec 9, 2024, 3:15 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details