नई दिल्ली: दिल्ली में एक तरफ आम आदमी पार्टी जोर शोर से विकास कार्यों का प्रचार कर रही है वहीं उन्हीं की पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल AAP की पोल खोलने में लगी है. आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर रही है. वहीं 'आप' की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज, 9 दिसंबर को अपनी पार्टी झूठे दवाओं की पोल खोल की बात कही है. उन्होंने ने अपने ऑफिसियल X अकाउंट पर लिखा है कि "कल रात 3 बजे दिल्ली के सरकारी अस्पताल पहुंचकर वहां का हाल देखा.
उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा अस्पतालों में किये गए सुधार के दावों को झूठा ठहराते हुए लिखा है कि "सब कुछ हवा हवाई है, सोशल मीडिया पर जो दिखाया जा रहा है वो सिर्फ़ एक छलावा है।" इसके आगे उन्होंने लिखा है कि "आज दिल्ली सरकार की फ़र्ज़ी स्वास्थ्य क्रांति को EXPOSE करूँगी…!"
वहीं उन्होंने अगले X पोस्ट में लिखा कि 'आज सुबह-सुबह गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल का दौरा किया और मरीजों सहित लोगों से बातचीत की" इसके साथ उन्होंने यहां के वीडियो भी साझा किये हैं.