रोहतास : बिहार के सरकारी स्कूलों में मीडिया पर पाबंदी के फरमान जारी होने को लेकर विपक्षी दलों ने सूबे को नीतीश सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरा के सांसद ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर पाबंदी लगाना तानाशाही रवैया है.
''सरकार व विभाग अपनी लापरवाही छिपाना चाहता है. सूबे में शिक्षा व्यवस्था का हाल क्या है यह किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में यह तुगलकी फरमान जारी कर सिर्फ और सिर्फ सरकार अपनी नाकामी छिपाना चाहती है. बिहार में सरकार लगातार मीडिया पर अंकुश लगाने का काम कर रही है. हमारी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है.''- सुदामा प्रसाद, आरा से माले सांसद
'सरकार के दावों की पोल खुल जाती' :सुदामा प्रसाद ने कहा कि आज प्रदेश में शैक्षणिक माहौल बेहद खराब है. गरीबों के बच्चों का पठन-पाठन गुणवत्तापूर्ण नहीं है. ऐसे में अगर कोई पत्रकार इस मुद्दे को उठाता है, तो सरकार को इससे कष्ट होती है. सरकार के दावों की पोल खुल जाती है. इसलिए धरातल पर काम करने वाले मीडिया पर अंकुश लगाया जा रहा है. जिसकी हम निंदा करते हैं.
''मीडिया को पूरे देश में लोकतंत्र का चौथे स्तम्भ के नाम से जाना जाता है. सरकार की गलतियां, कमियों को उजागर करने का मीडिया को पूरा अधिकार है. इस पर पाबंदी लगाकर सरकार ने सही नहीं किया है. मुख्यमंत्री से मांग है कि ऐसे आदेश को फौरन वापस लिया जाए.''- सुदामा प्रसाद, आरा से माले सांसद