MP Sub Inspector Recruitment : मध्य प्रदेश में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना संजाए युवाओं के लिए अच्छी खबर है. ऐसे युवा जो सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनका सिलेक्शन सिर्फ लिखित परीक्षा के कारण अटक जाता था और वे पिछड़ जाते थे क्योंकि फिजिकल टेस्ट महज औपचारिकता के लिए होता था यानि सिर्फ क्वालिफाई ही करना होता था. इसमें मिलने वाले अंक भी जोड़े नहीं जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब मेरिट लिस्ट में फिजिकल टेस्ट के भी नबंर जुड़ेंगे.
गृह विभाग को भेजा प्रस्ताव
पुलिस मुख्यालय ने गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है. इसमें कहा गया है कि एसआई फील्ड में रहते हैं और अपराधियों की धड़पकड़ के दौरान उन्हें कई बार भागना पड़ता है ऐसे में उनके लिए फिजिकल टेस्ट भी अहम है. इसके चलते मेरिट लिस्ट में फिजिकल टेस्ट के भी नंबर अनिवार्य रूप से जोड़े जाएं. इस तर्क के साथ गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है.
12 साल पहले बदल दिया था नियम
ऐसा नहीं है कि ये नियम इस बार ही बदला जा रहा है. दरअसल 2012 के पहले ये नियम था कि मेरिट लिस्ट में फिजिकल टेस्ट के नंबर जोड़े जाते थे. उसके बाद नियमों में बदलाव कर दिया गया और फिजिकल टेस्ट को सिर्फ क्वालिफाइंग कर दिया गया. अब एक बार फिर इस नियम में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है और गृह मंत्रालय को तर्कों के साथ प्रस्ताव भेजा गया है.
फिजिकल टेस्ट में जुड़ेंगे नंबर
फिजिकल टेस्ट के लिए 800 मीटर की दौड़ के साथ लंबी कूद और गोला फेंक भी क्वालिफाई करना होता है. पहले जो नियम थे उसके अनुसार दौड़ के अधिकतम नंबर 40 तय थे साथ ही इसे लगभग ढाइ मिनट में पूरी करना होता था और इसी आधार पर नंबर कम या ज्यादा तय किए जाते थे. वहीं लंबी कूद और गोला फेंक के लिए 30-30 नंबर फिक्स थे. इसके लिए कम से कम 5.57 मीटर या अधिक लंबी कूद लगानी होती थी. हांलाकि प्रस्ताव पास होने के बाद नए नियमों के तहत इसमें हेरफेर किया जा सकता है.
भर्ती के लिए आयु सीमा
युवाओं के लिए सबसे अहम मापदंड है आयु सीमा. आपकी आयु सीमा ही आपको एसआई पद का फॉर्म भरने की पात्रता तय करेगी. इसके लिए आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग और दूसरे उम्मीदवारों को छूट का प्रावधान है.