मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में भीषण तपन से बचाने के लिए सड़कों पर लगाए टेंट, शाम को पानी का छिड़काव - MP scorching heat - MP SCORCHING HEAT

मुरैना में शहरवासियों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए नगर निगम ने सड़कों और चौराहों पर टेंट लगवाए हैं. शाम होते ही सड़कों पर फायर ब्रिगेड से पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

MP scorching heat
मुरैना में भीषण तपन से बचाने के लिए सड़कों पर लगाए टेंट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 1:04 PM IST

मुरैना में शहरवासियों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के उपाय (ETV BHARAT)

मुरैना।नौतपा के दौरान मध्य प्रदेश सहित पूरा ग्वालियर-चंबल अंचल गर्मी की आग से तप रहा है. तापमान उछलकर 47.5 होते ही गर्मी ने पिछले 5 दशक के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर शहरवासियों को गर्मी से राहत देने के निर्देश दिए. नगर निगम कमिश्नर ने शहर में चार सार्वजनिक स्थानों पर टेंट लगवा दिए हैं. इसके साथ ही फायर कर्मियों से सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है.

मुरैना में शाम को पानी का छिड़काव (ETV BHARAT)

मुरैना में गर्मी ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस बार तापमान ने पिछले करीब 5 दशकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हालांकि दो दिन से राजस्थान में चक्रवाती मौसम बनने से मध्य प्रदेश के लोगों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. इस पर नगर निगम कमिश्नर देवेंद्र सिंह चौहान ने शहर में चार सार्वजनिक स्थानों पर टेंट लगवा दिए.

ALSO READ :

झुलसता ग्वालियर, अस्पतालों में लू वार्ड से लेकर ट्रैफिक सिग्नल के ऊपर ग्रीन शेड तक, गर्मी से बचाव में लगा प्रशासन

मध्य प्रदेश के ढेरों जिलों में बोरिंग कराने पर लगी रोक, 5 वाला केन 40 रुपये में मिल रहा

शहर में कई स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था

मुरैना में प्रतिदिन शाम को शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव करने फायरकर्मियों को निर्देशित किया गया है. शहर में करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर प्याऊ भी लगवा दिए हैं. नगर निगम कमिश्नर देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है "गर्मी के प्रकोप को देखते हुए शहर में 4 जगहों पर टेंट तथा करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर प्याऊ लगाए हैं. एमएस रोड स्थित अटल प्रतिमा के पास, एमएस रोड स्थित नगर निगम कार्यालय के सामने, एमएस रोड स्थित पुराने बस स्टैंड चौराहे, एमएस रोड स्थित शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय के बाहर, शहर के फाटक बाहर रामनगर तिराहे पर टेंट लगवाया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details