मुरैना।नौतपा के दौरान मध्य प्रदेश सहित पूरा ग्वालियर-चंबल अंचल गर्मी की आग से तप रहा है. तापमान उछलकर 47.5 होते ही गर्मी ने पिछले 5 दशक के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर शहरवासियों को गर्मी से राहत देने के निर्देश दिए. नगर निगम कमिश्नर ने शहर में चार सार्वजनिक स्थानों पर टेंट लगवा दिए हैं. इसके साथ ही फायर कर्मियों से सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है.
मुरैना में गर्मी ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस बार तापमान ने पिछले करीब 5 दशकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हालांकि दो दिन से राजस्थान में चक्रवाती मौसम बनने से मध्य प्रदेश के लोगों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. इस पर नगर निगम कमिश्नर देवेंद्र सिंह चौहान ने शहर में चार सार्वजनिक स्थानों पर टेंट लगवा दिए.
ALSO READ : |