नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की बिगड़ी कानून व्यवस्था और गैंगस्टर राज को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया. केजरीवाल के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए आप विधायक नरेश बालियान पर गैंगस्टर के साथ मिलकर बिल्डर से वसूली करने का आरोप लगाया. ऑडियो क्लिप होने का भी दावा किया.
वहीं, गौरव भाटिया के इस आरोप के कुछ ही देर बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सामने आए. पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि भाजपा भारतीय जनता पार्टी नहीं, भारतीय झूठा पार्टी और भारतीय झगड़ा पार्टी बन गई है. इस पार्टी का मकसद झूठ और झगड़े को पूरे देश में फैलाना. उन्होंने कहा इसी सिद्धांत को अपनाते हुए आज भारतीय झूठा पार्टी ने फिर से एक नया झूठ (नया ड्रामा) प्रस्तुत किया.
AAP ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल:संजय सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह केजरीवाल के सवालों का जवाब देने के बजाए उन्हें रोकने में लगे हैं. केजरीवाल के खिलाफ तमाम तरह के षडयंत्र रच रहे हैं. इनका मकसद मुद्दों से दिमाग हटाना है. अब मुद्दों से दिमाग हटाने के लिए भाजपा ने दो ऑडियो क्लिप चलाई जो पूरी तरह से फेक है. इस ऑडियो क्लिप की कोई सत्यता नहीं है. इस ऑडियो क्लिप के बारे में दिल्ली हाई कोर्ट में रोक लगा रखी है. हाईकोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि ऐसा कोई भी ऑडियो चलाया नहीं जाएगा, कोर्ट के आदेश के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने ऑडियो क्लिप कैसे चलाया? इनके खिलाफ कोर्ट को एक्शन लेना चाहिए.