उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रवि किशन बोले- 140 करोड़ लोग हैं पीएम मोदी के परिवार, विपक्षी नेता संभालें अपना घर बार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 9:40 AM IST

गोरखपुर में अपने संसदीय क्षेत्र में एक करोड़ 20 लाख रुपये से बनने वाले व्यायामशाला के शिलान्यास के दौरान सांसद रवि किशन (MP Ravi Kishan Shukla) ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार 140 करोड़ देशवासी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

सांसद रवि किशन शुक्ला.

गोरखपुर : विपक्षी नेता कहते हैं कि मोदी जी का कोई परिवार नहीं है. मोदी जी ने कहा है कि 140 करोड़ देशवासी ही उनका परिवार है. उन्होंने कहा कि मेरा कोई निजी सपना नहीं है. आपके सपने ही मेरा संकल्प है. इसलिए हम सब मोदी के परिवार के हैं. विपक्षी लोग सिर्फ अपना घर बार देखें. यह कहना है गोरखपुर के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन शुक्ल का. वह सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में एक करोड़ 20 लाख रुपये से बनने वाले व्यायामशाला के शिलान्यास के बाद लोगों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान पिपराइच के गुरु गोरखनाथ धर्मशाला में आयोजित हुए कार्यक्रम के बाद सांसद ने इलाके में लोगों से मुलाकात की.

लोगों के बीच पहुंचे सांसद रवि किशन.


सांसद रवि किशन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है, देश के गांवों को विकसित बनाने का. गांव का जितना विकास होगा देश उतना ही आगे जाएगा. गांवों का विकास तभी संभव है जब वह अच्छी कनेक्टिविटी से जुड़ा हो. जिस भी गांव में अच्छी सड़कें होती हैं, वह तेजी से विकास करता है.

आज इन सड़कों से गांव के विकास में और गई मिलेगी. सांसद रवि किशन शुक्ला और पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने इस दौरान 1.66 करोड़ की लागत से बनने वाली 8 सड़कों और एक पुलिया का पूजन कर शिलान्यास किया. इस दौरान सदर सांसद ने सपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार के विकास कार्यों के अलावा एक गरीब ब्राह्मण ने गोरखपुर में भोजपुरी फिल्मी दुनिया की धमक दी. करीब एक लाख से अधिक युवाओं को भोजपुरी सिनेमा में रोजगार दिया है.

क्षेत्रीय विधायक महेंद्र पाल सिंह ने भाजपा सरकार के उपलब्धियां गिनाईं. कहा कि भाजपा के शासन काल में एक एक पैसे का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने का काम किया. भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव मुक्त काम हो रहा है. आज भारत विश्वगुरू बनने की तरफ अग्रसर है. इसके पूर्व सांसद ने सोनबरसा रोड पर जीओ मार्ट बाजार का उद्घाटन किया.

समारोह में 2024 संसदीय चुनाव में गोरखपुर सदर से पुन: प्रत्याशी घोषित होने के बाद पिपराइच में प्रथम आगमन पर फूल माला, जयकारे के साथ जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर राधेश्याम सिंह, चेयरमैन संजय मद्धेशिया, बीरेंद्र पाठक, पीआरओ पवन दूबे सांसद प्रतिनिधि, समरेंद्र सिंह, संघर्ष मणि उपाध्याय, आनंद शाही, अष्टभुजा तिवारी, कपिल पति त्रिपाठी, जीतेंद्र जायसवाल, संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि अरविन्द सिंह, गुड्डू हिंदू, आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : टिकट की घोषणा के बाद सांसद रवि किशन ने गोरखनाथ मंदिर में टेका मत्था, सीएम योगी से भी की मुलाकात

यह भी पढ़ें : लापता लेडीज के प्रमोशन पर बोले रवि किशन, सबसे पहले मैं एक कलाकार हूं, बाद में सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details