गोरखपुर : विपक्षी नेता कहते हैं कि मोदी जी का कोई परिवार नहीं है. मोदी जी ने कहा है कि 140 करोड़ देशवासी ही उनका परिवार है. उन्होंने कहा कि मेरा कोई निजी सपना नहीं है. आपके सपने ही मेरा संकल्प है. इसलिए हम सब मोदी के परिवार के हैं. विपक्षी लोग सिर्फ अपना घर बार देखें. यह कहना है गोरखपुर के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन शुक्ल का. वह सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में एक करोड़ 20 लाख रुपये से बनने वाले व्यायामशाला के शिलान्यास के बाद लोगों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान पिपराइच के गुरु गोरखनाथ धर्मशाला में आयोजित हुए कार्यक्रम के बाद सांसद ने इलाके में लोगों से मुलाकात की.
सांसद रवि किशन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है, देश के गांवों को विकसित बनाने का. गांव का जितना विकास होगा देश उतना ही आगे जाएगा. गांवों का विकास तभी संभव है जब वह अच्छी कनेक्टिविटी से जुड़ा हो. जिस भी गांव में अच्छी सड़कें होती हैं, वह तेजी से विकास करता है.
आज इन सड़कों से गांव के विकास में और गई मिलेगी. सांसद रवि किशन शुक्ला और पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने इस दौरान 1.66 करोड़ की लागत से बनने वाली 8 सड़कों और एक पुलिया का पूजन कर शिलान्यास किया. इस दौरान सदर सांसद ने सपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार के विकास कार्यों के अलावा एक गरीब ब्राह्मण ने गोरखपुर में भोजपुरी फिल्मी दुनिया की धमक दी. करीब एक लाख से अधिक युवाओं को भोजपुरी सिनेमा में रोजगार दिया है.