जयपुर.शहर के सांगानेर क्षेत्र से सांगानेरी छपाई और बगरू छपाई का मटेरियल पूरे विश्व में सप्लाई होता है. यहां छोटी बड़ी करीब 2 हजार फैक्ट्रियां हैं, जहां लाखों वर्कर काम करते हैं. ऐसे में अब यहां टेक्सटाइल पार्क बनाते हुए विपणन का काम शुरू करने के उद्देश्य से जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्र में प्रस्ताव रखा है. इससे एक तरफ वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिलेगा, वहीं रोजगार भी सृजित होंगे.
भारत सरकार की सागरमाला परियोजना में लॉजिस्टिक पार्क की 13 परियोजनाएं शामिल की गईं हैं. ये परियोजनाएं रेल मंत्रालय, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, प्रमुख बंदरगाहों और राज्य सरकारों के संयुक्त अंशदान से शुरू की गई हैं. इसके अलावा भारतमाला प्रथम चरण के तहत 35 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) विकसित किए जाने का प्रावधान है. राजस्थान प्रदेश खनीज और प्राकृतिक सम्पदा की उपलब्धता में देश के चोटी के राज्यों में शामिल है.
ऐसे में यहां लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना से यहां के उद्यमी और व्यवसायियों को अनेक तरह के कच्चे माल, खनीज और छोटे-बड़े उत्पादों को देश-विदेश में भिजवाने के लिए अन्य राज्यों के लॉजिस्टिक हबों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इसे ध्यान में रखते हुए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर में टेक्सटाइल पार्क शुरू करने का प्रस्ताव केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल को दिया है.