शिमला:सुक्खू सरकार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पद नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं. वहीं, एक बार फिर से सांसद प्रतिभा सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को सरकार में सम्मान दिए जाने की वकालत की है. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है, उन्हें 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पदों से सम्मानित किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, "पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने दिन-रात काम किया है. मुझे लगता है कि ऐसे लोगों को किसी पद से सम्मानित किया जाना चाहिए. मैंने यह मुद्दा मुख्यमंत्री के सामने उठाया, लेकिन हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है"
वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा, "लोकसभा चुनाव में किसे टिकट दिया जाए, इसके लिए सर्वे की जरूरत है. हाईकमान ने इस काम के लिए किसी एजेंसी को हायर किया है. पार्टी के भीतर कोई मतभेद नहीं है. पार्टी में नेताओं के बीच उचित समन्वय है, लेकिन कुछ काम वास्तव में किया जाना बाकी है"
गौरतलब है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार में जगह नहीं दिए जाने को लेकर प्रतिभा सिंह कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं. वहीं, पिछले दिनों मीडिया में इस मुद्दे पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने अगाह किया था कि अगर हिमाचल सरकार में कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं को जल्द कोई पद नहीं दिया गया तो आने वाले चुनाव में कार्यकर्ता घर बैठ जाएंगे. ऐसे में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:'किसानों की बढ़ेगी आय, पशुपालकों को मिलेगी टैक्स में छूट', हिमाचल बजट को लेकर सीएम सुक्खू ने दिए संकेत