बैतूल।मध्यप्रदेश पुलिस की बर्बरता का एक और मामला सामने आया है. बैतूल में पुलिस ने साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़ा. दोनों के हाथ बांधकर हेड कांस्टेबल ने पाइप से बेरहमी से युवकों को सरेआम पीटा. मामला मोहदा थाना क्षेत्र के देसली साप्ताहिक बाजार का है. दामजीपुरा चौकी के प्रधान आरक्षक ने दोनों युवकों के हाथ बांधे और पब्लिक के सामने पीटा. पिटाई के दौरान युवक रोते बिलखते रहे, लेकिन पुलिसकर्मी उनकी पिटाई करता रहा. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम
इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस का जनसंवाद कार्यक्रम हुआ. इस दौरान जनता ने पुलिस को कई प्रकार के सुझाव दिए. बता दें कि डीजीपी सुधीर सक्सेना ने आदेश जारी कर जिला स्तर से लेकर सभी थाना स्तर तक पर जन संवाद अभियान शुरू करने के दिशा निर्देश दिए हैं. इस अभियान में मुख्य रूप से सभी थाना क्षेत्र के व्यापारी, उद्योगपति, बुद्धिजीवियों और छात्र-छात्राओं को बुलाकर सुझाव लिए जा रहे हैं. इसका प्रमुख उद्देश्य यह है कि पुलिस को जमीनी स्तर पर आम जनता की परेशानियों की जानकारी मिल सके.
ALSO READ: |