बारां.राजस्थान में कांग्रेस के शासन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता अराजकता और कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते थे, लेकिन अब सरकार बदल गई है. राज्य की सत्ता में भाजपा है. बावजूद इसके आज भी स्थिति वही ढाक के तीन पात वाली है. मौजूदा आलम यह है कि कानून-व्यवस्था पर से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है. यही वजह है कि अब खुद की सुरक्षा के लिए बारां के नाहरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण रात को जगकर पहरेदारी कर रहे हैं.
दरअसल, यहां पारदी गिरोह का आतंक इस कदर फैल गया है कि ग्रामीण चोरी और डकैती जैसी वारदातों से बचने के लिए खुद रात के दौरान सीमा इलाकों में पहरेदारी कर रहे हैं. साथ ही बताया गया कि पिछले कुछ समय से इलाके में तेजी से चोरी और डकैती की घटनाएं बढ़ी है. मौजूदा आलम यह है कि ग्रामीण मध्यप्रदेश से राजस्थान में डेरा डाले हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मध्यप्रदेश में पादरी गिरोह लूट, खसोट और हत्या तक की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इससे नाहरगढ़ इलाके में भी आतंक है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ वारदातें यहां हुई हैं. बीते सोमवार को क्षेत्र के पचलावड़ा गांव में चोरी की वारदात सामने आई थी. ऐसे में इस तरह की वारदातों से बचने के लिए हम खुद पहरेदारी कर रहे हैं, ताकि पादरी गिरोह को रोका जा सके.