मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सैन्य कर्मी लूट मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने कबूली लूट और दुष्कर्म की बात - MP News Live Update 13th September - MP NEWS LIVE UPDATE 13TH SEPTEMBER

MP NEWS LIVE UPDATE 13TH SEPTEMBER
मध्य प्रदेश लाइव न्यूज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 7:23 AM IST

Updated : Sep 13, 2024, 9:43 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज शुक्रवार को इटारसी दौरे पर रहेंगे. वह नर्मदापुरम में किसान न्याय यात्रा में शामिल होंगे. यात्री इटारसी से शुरु होगी जो नर्मदापुरम तक जाएगी. दावा किया जा रहा है कि किसान न्याय यात्रा में 400 ट्रैक्टर और 8 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान जीतू पटवारी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे.

LIVE FEED

9:40 PM, 13 Sep 2024 (IST)

Mhow News: सैन्य कर्मी लूट मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने कबूली लूट और दुष्कर्म की बात

महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र के जाम गेट पर ट्रेनी सैन्य कर्मियों और महिला मित्र के साथ हुई लूट और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इंदौर ग्रामीण डीआईजी निमिष अग्रवाल के अनुसार घटना से जुड़े तीन आरोपी अनिल, रितेश और पवन को पुलिस ने गुरुवार देर शाम तक गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, शेष तीनों आरोपी रोहित, संदीप और सचिन तीनों को पुलिस ने शुक्रवार को आसपास के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया. तीनों को न्यायालय में भी पेश किया गया.

3:21 PM, 13 Sep 2024 (IST)

Indore News: इंदौर के एसआर कंपाउंड में लगी भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक

इंदौर: शहर के देवास नाका स्थित प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र एसआर कंपाउंड में आज अचानक भीषण आग लग गई. हिमालय बस बॉडी बिल्डिंग की इमारत में लगी आग से कई वाहन जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि संबंधित परिसर में निर्माण कार्य के दौरान वेल्डिंग का काम चल रहा था वहीं मौजूद थर्माकोल में आग की चिंगारी पहुंचने के कारण आग लगी. जिसने बाद में भीषण रूप ले लिया. आग लगते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन करीब 1 घंटे तक मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच ही नहीं पाई. लिहाजा आग के बढ़ने से परिसर में रखी कई गाड़ियां जल गईं.

इंदौर के एसआर कंपाउंड में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

11:34 AM, 13 Sep 2024 (IST)

Burhanpur News: बुरहानपुर में कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टांक के खिलाफ नारेबाजी

लोकसभा चुनाव में इस बार फिर कांग्रेस को खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट पर करारी हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन करारी हार के बाद भी कांग्रेस में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल इंदिरा कॉलोनी स्थित राजस्थानी भवन में कांग्रेस की बैठक हुई, इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व मप्र के सहप्रभारी संजय दत्त शामिल हुए, उन्होंने कांग्रेस नेताओं से 20 सितंबर को प्रस्तावित प्रदेशव्यापी किसान न्याय यात्रा आंदोलन की तैयारी व संगठन की बैठक पर चर्चा की. लेकिन इससे पहले बैठक में संजय दत्त के सामने जोरदार हंगामा हो गया है, यहां नगर निगम के एक दर्जन से अधिक कांग्रेसी पार्षदों ने संजय दत्त से मुलाकात के बाद बैठक का बहिष्कार किया. पार्षदों ने बैठक स्थल के बाहर निकल कर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टांक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

10:34 AM, 13 Sep 2024 (IST)

Indore By Election: इंदौर में जीतू राठौर 4255 मतों से चुनाव जीते

इंदौर के वार्ड क्रमांक 83 में मतगणना के बाद पार्षद पद के लिए भाजपा उम्मीदवार जीतू राठौर 4255 मतों से चुनाव जीत गए हैं. राठौर को 6490 मत मिले और कांग्रेस उम्मीदवार विकास जोशी को 2235 मत प्राप्त हुए. जीतू राठौर ने 4255 मतों से जीत दर्ज की.

8:54 AM, 13 Sep 2024 (IST)

MP Weather Updates: मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. नदी नाले उफनाए हुए हैं. जगह-जगह बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. सबसे बुरे हाल ग्वालियर चंबल अंचल के हैं. मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें ग्वालियर और जबलपुर संभाग के जिले शामिल हैं. इसके अलावा अन्य इलाकों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा.

7:10 AM, 13 Sep 2024 (IST)

Neemuch Heavy Rain: ईडर नदी के तेज बहाव में टेंपो सहित बहा परिवार

नीमच में कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के बतिसडा के समीप ईडर नदी के तेज बहाव में एक ही परिवार के 5 सदस्य बह गए. ग्रामीणों की मदद से सभी को सुरक्षित निकाला गया. दरअसल कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बतिसडा और बतिसडी के बीच गुरुवार देर रात पौने 8 बजे इडर नदी के तेज बहाव में अचानक एक टाटा टेंपो बह गया. जिसमे एक ही परिवार के करीब 5 सदस्य बैठे थे, जो ग्राम तलाऊ में स्थित ठाकुर देवजी नाग देवता मंदिर पर दर्शन कर मनासा वापस लौट रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तेज बहाव में बहे लोगों को समय रहते ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित नदी के बहाव से बाहर निकाल लिया.

तेज बहाव में टेंपो सहित बहा परिवार (ETV Bharat)

7:09 AM, 13 Sep 2024 (IST)

Indore By Election: इंदौर के वार्ड 83 उपचुनाव का रिजल्ट आज

10 सितंबर को इंदौर के वार्ड क्रमांक 83 के पार्षद उपचुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आज शुक्रवार 13 सितंबर को आ रहा है. दरअसल यह उपचुनाव भाजपा पार्षद कमल लढ्ढा के निधन के कारण कराया गया है. चुनाव में 6 उम्मदवार मैदान में थे. क्षेत्र के 21 हजार 731 मतदाताओं में से 8979 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. उपचुनाव में 41.32 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. आज मतगणना होने जा रही है, जहां उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा.

Last Updated : Sep 13, 2024, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details