मंडला में नर्मदा नदी की बाढ़ में फंसे 4 लोगों को होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू पर साथ सकुशल बचा लिया. होमगार्ड कमांडेंट ने बताया कि पुलिस और सेना की तैयारी कर रहे जवान अक्सर कुंभ क्षेत्र में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद की तैयारी करते हैं. आज भी वह सुबह तैयारी करने आए थे इस बीच अचानक नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया और वे लोग टापू में फंस गए.
नर्मदा नदी में अचानक आई बाढ़, 4 फंसे युवकों का हुआ सफल रेस्क्यू - MP News Live Update 10th September - MP NEWS LIVE UPDATE 10TH SEPTEMBER
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 10, 2024, 7:00 AM IST
|Updated : Sep 10, 2024, 3:58 PM IST
Umaria News: उमरिया के एक स्कूल के 24 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि लालपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास के बच्चे हॉस्टल से भोजन कर स्कूल पहुंचे थे. जिसके बाद अचानक उनके पेट में तेज दर्द होने लगा और उनकी हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद करीब 24 बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिविल सर्जन डॉ के सी सोनी के मुताबिक हॉस्टल वार्डन से हुई चर्चा के अनुसार चावल में छिपकली गिर गई थी लेकिन वह निकल भी गई थी.
LIVE FEED
Mandla News: नर्मदा नदी में अचानक आई बाढ़, 4 फंसे युवकों का हुआ सफल रेस्क्यू
Satna News
Satna News: मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरवा गांव में एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई गोबर के दलदल में कुछ लोग लड़ते हुए गिर गए. वहीं एक पक्ष के दो लोगों ने गोबर के दलदल में जिंदा गाड़ने का आरोप लगाया है. इस दौरान दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट भी हुई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने भी दोनों पक्ष को थाने लाकर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Burhanpur News
Burhanpur News: निंबोला थाना क्षेत्र के ठाठर गांव में वनकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल वनरक्षक बीट गार्ड को ड्यूटी निभाना महंगा पड़ गया. जानकारी के मुताबिक ठाठर गांव के जंगल में प्लाटेंशन की जगह पर भेड़-बकरियां चराने से रोकने पर पशु चरवाहों ने वनरक्षक, बीट गार्ड की लकड़ी और डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिसके चलते वनरक्षक राधु वास्कले घायल हो गए. उनके हाथ और पैर में चोट आई हैं, उन्होंने घायल अवस्था में हमलावरों के चंगुल से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. फिलहाल घायल वन रक्षक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले में निंबोला पुलिस ने 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है.