मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानवाधिकार आयोग ने एमपी के 4 बड़े मामलों में लिया संज्ञान, जिम्मेदार अधिकारियों को थमाया नोटिस - human rights commision action in mp - HUMAN RIGHTS COMMISION ACTION IN MP

एमपी में बीते दिनों हुए कई मामलों का संज्ञान लेकर मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने संबंधित व जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. आयोग ने चार घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. और जल्द उनसे जवाब मांगा है.

HUMAN RIGHTS COMMISION ACTION IN MP
मानवाधिकार आयोग ने एमपी के 4 बड़े मामलों में लिया संज्ञान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 10:55 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश में घटित हुई घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. खंडवा जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जो कि काफी हैरान कर देने वाली है. यहां पर एक नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया है. मानवाधिकार आयोग ने घटना पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. खंडवा कि इस घटना सहित आयोग ने प्रदेश की चार घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किया है.

नाबालिग के साथ पड़ोसी और भाई ने किया दुष्कर्म

खंडवा जिले में एक 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ उसके भाई और पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. घटना का पता परिजनों को तब चला जब अचनाक एक दिन बच्ची को पेट में दर्द हुआ. परिजनों ने जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया तो पता चला कि बच्ची चार महीने की गर्भवती है. गर्भावस्था के 9 माहिने पूरे होने के बाद नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया है. बच्ची ने परिजनों को बताया कि एक दिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद पड़ोसी युवक जबरन रास्ता रोक कर एक खाली मकान में ले गया और दुष्कर्म करने लगा. विरोध करने पर वह घर जलाने और भाई की हत्या करने की धमकी देने लगा, और घटना के दिन के बाद बार-बार उसके साथ दुष्कर्म किया. नवजात बच्ची एसएनसीयू अस्पताल में भर्ती है, जबकि पीड़िता की जान को खतरा बना हुआ है. परिजनों के पीड़िता की शिकायत पर पुलिस थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने खंडवा के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से जवाब मांगा है.

मंडला में जादू-टोने के शक में पीट कर मार डाला

मडंला जिले के बीजाडांडी थानाक्षेत्र के मनेरी चैकी अंतर्गत कोहनी गांव में एक वृद्ध को जादू टोने के शक में डंडे से पीट पीटकर कर जान से मार देने का मामला सामने आया है. मामले में संज्ञान लेकर मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, मंडला से मामले की जांच कराकर क्षेत्र में फैले अंधविश्वास को समाप्त करने के लिये आवश्यक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ऐसी प्रथा को रोकने के लिये किये गये प्रयासों के संबंध में जवाब एक महीने में मांगा है.

मंडला में बंद पैकेट में मिल रहा मिलावटी दूध

मंडला शहर में प्रतिदिन हजारों लीटर दूध की खपत हो रही है. लेकिन इसकी गुणवत्ता की नियमित विभागीय जांच नहीं हो रही है. मिलावटी दूध के सेवन करने से पूरे शहरवासियों की सेहत खराब होने की खतरा बना हुआ है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने जिलाधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मामले की जांच कराकर यूरिया/केमिकल से बनाये जा रहे दूध के सम्बन्ध में सख्ती से कार्रवाई कर लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के संबंध में एक माह के अंदर जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें:

डिलीवरी के दौरान नवजात को कट लगने से लेकर किशोरी के आत्मदाह तक, 5 मामलों में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

रीवा में शादी की खुशियां मातम में बदली, हाथ की मेंहदी का रंग उड़ने से पहले उजड़ा दुल्हन का सुहाग

भोपाल में डैम में डूबने के कारण युवक की मौत

भोपाल शहर के कोलार इलाके के इनायतपुर स्थित स्टाप डैम में अपने दोस्तों के साथ नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गई. नहाते समय युवक डैम में गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने भोपाल के जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर मृतक के परिवार वालों को नियम के अनुसार सहायता राशि देने के संम्बन्ध में एक महिने के अन्दर जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details