जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दो बदमाशों ने एक यात्री पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया. बदमाश, यात्री पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसका बैग छीनकर फरार हो गए. यह घटना प्लेटफार्म नंबर 2 पर घटी. पीड़ित यात्री जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करता है. पूरी घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर सहित तमाम सुरक्षा उपायों के बाद हुई इस घटना ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
बैग छीनने का विरोध करने पर किया हमला
झारखंड के रहने वाले सुजीत कुमार (29) जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते हैं. बुधवार को घर जाने के लिए वह जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए हुए थे. बताया जा रहा है कि ट्रेन लेट होने के कारण वे प्लेटफार्म पर ही टहल रहे थे. इसी दौरान वहां 2 युवक आए और उन्होंने सुजीत का बैग छीनने की कोशिश की. सुजीत ने विरोध किया तो दोनों बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान एक ने सुजीत के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. इससे सुजीत गिर पड़े और बदमाश बैग लेकर फरार हो गए.
यात्री की हालत गंभीर, चल रहा इलाज
गंभीर रूप से घायल सुजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. जबलपुर में पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि "यह घटना बहुत ही गंभीर है. इसकी जांच की जा रही है. जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान जीआरपी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के किन जवानों की ड्यूटी प्लेटफार्म पर थी और वे उस दौरान क्या कर रहे थे, इसका भी पता किया जा रहा है."
- 'शराब पीना है पैसे निकाल', रोकड़ा नहीं मिला तो युवक को उतार दिया मौत के घाट
- राजधानी भोपाल में गुंडाराज, खुलेआम पिस्टल चलाकर व्यापारी को धमकाया, सामने आया वीडियो
2 महीने पहले हो चुकी है हत्या
जबलपुर रेलवे स्टेशन के इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. 2 माह पहले भी रेलवे स्टेशन के बरामदे में कुछ बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के बांदा निवासी एक यात्री से शराब के पैसे मांगे थे, यात्री द्वारा पैसे नहीं दिए जाने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था, इसमें यात्री की जान चली गई थी. जबलपुर रेलवे स्टेशन भारत के महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है. यहां दो थाने हैं हर प्लेटफार्म पर एक पुलिस चौकी है. इसके बावजूद इस तरह के घटनाएं सामने आ रही हैं, जो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर रही है.