भोपाल.प्री मॉनसून एक्टिविटी के साथ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने से मंगलवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडैरी, शहडोल, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, घंसौर, पिपरिया और पचमढ़ी समेत कई जिलों में बारिश होगी. वहीं जबलपुर संभाग के सभी जिलों में आंधी व भारी बारिश की संभावना है.
12 जून से होगी तेज बारिश
पश्चिम मध्य प्रदेश में 12 जून से तेज बारिश शुरू हो जाएगी और 14-15 जून तक यहां मॉनसून की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार यहां हवा में नमी आना शुरू हो चुकी है. प्री मॉनसून शावर भी कुछ क्षेत्रों में जारी है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिससे महाराष्ट्र ,गुजरात और मध्य प्रदेश में मॉनसून इस बार जल्दी प्रवेश कर जाएगा.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के बालाघाट ,जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल और बुरहानपुर में 12 जून के बाद और इंदौर उज्जैन, रतलाम, झाबुआ में 15 जून के बाद तेज बारिश होने की संभावना है. इसके पहले इन जिलों में प्री मॉनसून बारिश होगी.