मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिर जागा ऊर्जा मंत्री के अंदर का सफाईकर्मी, ग्वालियर सेंट्रल जेल की कैंटीन में करने लगे सफाई - minister in gwalior central jail

Pradhuman Singh Tomar Unique Style : मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज में नजर आए. इस बार वे ग्वालियर सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये और जब सेंट्रल जेल की कैंटीन में लगे प्याऊ को गंदा देखा तो खुद ही सफाई में जुट गए.

Pradhuman Singh Tomar Unique Style
ग्वालियर सेंट्रल जेल की कैंटीन में सफाई करते त्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 3:43 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की राजनीति में जो शख़्स हमेशा सुर्खियों में छाये रहने की वजह ढूंढ लेता है, वो नाम हम प्रद्युम्न सिंह तोमर के तौर पर जानते हैं. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं. कभी किसानों को चाय पिलाते हैं, तो कभी नालों की सफाई करते हैं. ये एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं. ऊर्जा मंत्री अबकी बार ग्वालियर सेंट्रल जेल की कैंटीन में प्याऊ की सफाई करते नजर आए हैं.

ग्वालियर सेंट्रल जेल के औचक निरीक्षण के दौरान सफाई में जुट गये मंत्री जी

दरअसल, मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार की सुबह अचानक ग्वालियर सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये. इस दौरान उन्होंने जब उन्होंने सेंट्रल जेल की कैंटीन में लगे प्याऊ को गंदा देखा तो खुद ही सफाई करने में जुट गए. इस दौरान आस पास मौजूद लोगों ने उनका सफाई करते हुए वीडियो भी बना लिया.

कैदियों के परिजनों से भी की चर्चा

सफाई के बाद ऊर्जा मंत्री ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान जेल में कैदियों से मुलाकात करने आए बाहर खड़े परिजनों से भी उन्होंने मुलाकात की और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बाहर से मिलने आने वाले कैदियों के परिजनों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

ये भी पढ़ें:

मंत्री जी ने जेल स्टाफ को दी नसीहत

इस दौरान वह जेल स्टाफ़ से बातचीत करते हुए व्यवस्था को बढ़िया और दुरुस्त करने की नसीहत भी देते दिखाई दिए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि व्यवस्थाएं दुरुस्त होती है तो अच्छा लगता है उन्होंने कहा कि न तो वे बहुत ज़्यादा पैसे वाले हैं ना ही ताक़तवर है ना ही बहुत बड़े आदमी हो लेकिन आज जो भी कुछ हैं इसलिए जनता की दुआओं से हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details