कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री, मध्यप्रदेश नालंदा : एमपी के मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बिहार के नालंदा आए हुए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर का दर्शन किया. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वो नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा पहुंचे जहां भाजपा द्वारा आयोजित कलस्टर मीटिंग में हिस्सा लिया.
नालंदा में विजयवर्गीय की बैठक : कैलाश विजयवर्गीय ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा के नेता के साथ बैठक किया. जिसमें चुनाव को लेकर रणनीतियां तैयार की जा रही हैं. इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ऐतिहासिक प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर का भी दीदार किया. इसके बाद राणा बीघा स्थित भाजपा कार्यालय में उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
'कांग्रेस का उत्तर भारत में अस्तित्व समाप्त': इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व नॉर्थ इंडिया में समाप्त हो गया है. अब थोड़ा बहुत समर्थन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बच गया है. वो भी इस बार समाप्त हो जाएगा. वहीं, उन्होंने बिहार में एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने के सवाल पर कहा कि बिहार में सब कुछ ठीक चल रहा है. किसी प्रकार की खटपट नहीं है. आने वाले समय में बहुत ही जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
''यह 7 परिवारों का गठबंधन है. यह गठबंधन गांधी परिवार, यादव परिवार, ममता जी का परिवार, स्टालिन का परिवार, शरद पवार का परिवार सहित कुल देश के 7 परिवार हैं. यह अपने परिवार के अस्तित्व की रक्षा करने के लिए गठबंधन किए हैं. इनका देश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. देश के विकास के बारे में अगर कोई राजनीति कर रहा है तो वह सिर्फ भाजपा है.''- कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री, मध्यप्र देश
ये भी पढ़ें-