भोपाल : आमतौर पर मध्यप्रदेश से मॉनसून की विदाई अक्टूबर की शुरुआत में होती है. पर इस बार मॉनसून की विदाई समय से पहले हो रही है. भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक, '' 22 सितंबर से मॉनसून की वापसी की शुरुआत होगी. ये सबसे पहले राजस्थान से होगी और उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश का दौर थमने लगेगा. अगर ऐसा हुआ तो 8 साल बाद ऐसा होगा जब मॉनसून उत्तर पश्चिम से समय से पहले वापसी लेगा.'' यही वजह है कि मध्यप्रदेश से भी मॉनसून के समय से पहले विदाई लेने की संभावना है.
मॉनसून की विदाई से पहले होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की विदाई से पहले प्रदेश में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है. 23 सितंबर की रात से लेकर 25 सितंबर तक मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की व तेज बौछारें पड़ सकती हैं. 26 सितंबर से मौसम शुष्क रहने का अनुमान है क्योंकि मॉनसून अब कमजोर पड़ चुका है. गौरतलब है कि पिछले साल मॉनसून ने 25 सितंबर को देश से विदाई ली थी, तो वहीं 2022 में 30 सितंबर को.
जबलपुर-भोपाल समते कई जिलों में खिलेगी धूप
मौसम विभाग के मुताबिक 21 व 22 सितंबर को भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर समेत कई जिलों में धूप खिली रहेगी. वहीं शिवपुरी, इंदौर, उज्जैन, सीधी, शाजापुर, देवास, खरगोन, सीहोर, रायसेन और बैतूल में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.