भोपाल।देश में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. एक तरफ जहां डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं फल सब्जी और अनाज के दामों में भी आग लगी हुई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सब्जी मंडी में आज बुधवार को प्याज की न्यूनतम कीमत जहां 900 रुपये है, वहीं अधिकतम दाम 1750 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है. इसके अलावा गेंहू 2000 रुपये से 2600₹ क्विंटल की कीमत में बेचा जा रहा है. जानिये भोपाल करोंद मंडी
में फल, सब्जियों और अनाज के दाम.
भोपाल मंडी में सब्जियों के दाम
आलू-न्यूनतम ₹ 1200, अधिकतम 2300 रुपये प्रति क्विंटल
प्याज-न्यूनतम ₹ 900 अधिकतम 1750 रुपये प्रति क्विंटल
लहसुन-न्यूनतम ₹ 1720, अधिकतम 2400 रुपये प्रति क्विंटल
भिंडी- न्यूनतम ₹ 2000, अधिकतम 4000 रुपये प्रति क्विंटल
करेला- न्यूनतम ₹1500, अधिकतम 3000 रुपये प्रति क्विंटल
फूलगोभी-न्यूनतम ₹800, अधिकतम 1500 रुपये प्रति क्विंटल
भोपाल मंडी में फलों के दाम
पपीता- न्यूनतम ₹ 1000, अधिकतम 2000 रुपये प्रति क्विंटल
अनानास- न्यूनतम ₹ 4000, अधिकतम 8000 रुपये प्रति क्विंटल
अनार-न्यूनतम ₹ 4000, अधिकतम 8000 रुपये प्रति क्विंटल
चीकू-न्यूनतम ₹ 2000 अधिकतम 3000 रुपये प्रति क्विंटल
सेव-न्यूनतम ₹ 3000, अधिकतम 7000 रुपये प्रति क्विंटल
मौसमी-न्यूनतम ₹ 2000, अधिकतम 3000 रुपये प्रति क्विंटल
संतरा-न्यूनतम ₹1000, अधिकतम 1500 रुपये प्रति क्विंटल
अंगूर- न्यूनतम ₹ 4000, अधिकतम 8000 रुपये प्रति क्विंटल
Also Read: |