भोपाल:मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के मंत्रियों के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने भी खुद अपनी जेब से आयकर भरने का फैसला किया है. विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सरकार ने फैसले का स्वागत करते हुए निर्णय लिया है कि वे अब खुद अपना इनकम टैक्स भरेंगे. मध्य प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री पहले ही अपना इनकम टैक्स खुद ही भरने का निर्णय ले चुके हैं.
उप मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
इस मुद्दे को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है. उधर उप मुख्यमंत्री डॉ राजेन्द्र शुक्लने कहा कि 'मंत्रियों के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने भी खुद ही अपना इनकम टैक्स भरने की इच्छा जाहिर की है. दरअसल, मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष वेतन और भत्ते अधिनियम में इस बात का प्रावधान है कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के भत्तों का लगने वाले आयकर का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.
हालांकि पिछले विधानसभा सत्र में सरकार द्वारा इसको लेकर फैसला किए जाने के बाद 1 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी कहा था कि वे भी अपना आयकर खुद भरेंगे.'