भोपाल:मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की राशि की तारीख बदल गई है. इस बार लाड़ली बहना योजना की 1250 रुपये की राशि महीने की 10 तारीख के बजाए 12 तारीख को आएगी. 12 जनवरी को युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव ये राशि बहनों के खाते में भेजेंगे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस बार लाड़ली बहना योजना की राशि 12 जनवरी को शाजापुर जिले के काला पीपल में आयोजित कार्यक्रम से बहनों के खाते में भेजी जाएगी.
मकर सक्रांति के पर्व पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिन 4 जातियों गरीब, युवा, महिला और किसान के विकास और उत्थान का विजन दिया है, उस पर काम करते हुए प्रदेश सरकार मकर सक्रांति के पर्व पर महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. महिलाओं के जीवन में सशक्तता लाने, आर्थिक स्थिति मजबूत करने, उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है."
5 साल में लाड़ली बहनों पर हुआ खर्च
लाड़ली बहना योजना पर बीते 5 साल में 61, 890 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च हो चुकी है. शुरुआत में इस योजना में एक हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान था. इसके बाद 250 रुपये बढ़ाकर ये राशि 1250 रुपये कर दी गई. इस साल 12 जनवरी को इस योजना की 20वीं किस्त आएगी.
युवा दिवस पर मोहन यादव भेजेंगे खाते में राशि (ETV Bharat) मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना (ETV Bharat) सप्लीमेंट्री बजट में अलग से प्रावधान
मध्य प्रदेश सरकार के सप्लीमेंट्री बजट में भी मोहन सरकार ने लाड़ली बहना के लिए अलग से प्रावधान रखा है. इसमें सरकार ने 465 करोड़ की राशि लाड़ली बहना योजना के लिए रखी है. ये सरकार के बाकी बजट से अलग है. इसके बाद ये स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होने जा रही है. असल में इस तरह का सवाल हमेशा उठता रहा है कि लाड़ली बहना योजना बंद होने जा रही है. इस राशि के आवंटन के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल ये योजना बंद नहीं होगी.