शिमला/नागपुर: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत शनिवार को महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के सिलसिले में नागपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने रोड शो में भाग लिया और लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की. सांसद कंगना रनौत ने यहां राहुल गांधी पर एक बार फिर जमकर हमला बोला. कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की. राहुल गांधी ने कहा- "मोदी जी की याददाश्त कमजोर हो रही है, अमेरिकी राष्ट्रपति को भी भूलने की बीमारी है"
राहुल गांधी के इसी बयान पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा "पीएम के व्यक्तित्व की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है. वह पूरे विश्व के लोकप्रिय नेता हैं. देश का विपक्ष पीएम मोदी की उपलब्धियों से जलता है. पीएम मोदी अपना भाषण बिना पेपर के देते हैं. इसके उल्टा राहुल गांधी 1-1 मिनट के भाषण के लिए चिट का सहारा लेते हैं. राहुल गांधी बिना चिट के एक मिनट भी नहीं बोल सकते. ऐसे में राहुल गांधी का पीएम मोदी की याददाश्त को कमजोर बताना गलत है. सांसद राहुल गांधी को बात करने की तहजीब होनी चाहिए."