खूंटीः सांसद बनने के बाद पहली बार कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. जिसमें उनके छोटे भाई व खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा मुख्य रूप से मौजूद रहे. चार घंटे तक चली इस बैठक में विभागवार योजना एवं अधूरी योजनाओं को बारीकी से जाना. इस दौरान क्षेत्र में चल रही योजनाओं में बड़ी अनियमितता सामने आई.
सांसद ने कड़े लहजों से अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं को बगैर अनियमितता बरते पूर्ण करें अन्यथा संबंधित विभाग एवं एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं सांसद ने बताया कि सिमडेगा के ठेठईटांगर में पुल के अभाव में ग्रामीणों को नदी पार कर आवागमन करना पड़ता है. इस मामले पर उन्होंने बताया कि जल्द ही पुल बनवाया जाएगा.
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं प्रधानमंत्री आवास को लेकर उन्होंने बताया कि जिले में हजारों आवास पूर्ण कराए गए हैं. समीक्षा के क्रम में 505 लाभुकों द्वारा किसी कारणवश आवास निर्माण को लंबित रखे जाने की जानकारी दी गई, जिसे लेकर मुंडा द्वारा जल्द निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. प्रखंड प्रमुख समेत अन्य जन प्रतिनिधियों को भी लाभुकों को प्रेरित कर आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने में सहयोग करने की अपील की गई.
जल छाजन एवं भूमि संरक्षण के तहत निर्मित तालाबों एवं जलाशयों में मत्स्य विभाग से समन्वय स्थापित कर मत्स्य पालन की प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा गया, जिससे जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा सके. विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भू अर्जन के तहत हुए भूमि अधिग्रहण को लेकर रैयतों को मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया गया. जिससे रैयतों को समस्या न हो और योजनाओं का क्रियान्वयन भी सरलता पूर्वक सुनिश्चित कराया जा सके.