मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

काम में बोलती है तूती, लेकिन सोशल मीडिया पर फिसड्डी ये अधिकारी, जनता से कैसे हो संवाद - MP Officers Social Media - MP OFFICERS SOCIAL MEDIA

आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. एक्स, इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर अपनी आईडी बनाकर लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं, लेकिन अगर प्रशासनिक अधिकारियों की बात करें, तो मध्य प्रदेश में आईएएस और आईपीएस सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. पढ़िए प्रशासनिक अधिकारी कितने एक्टिव हैं.

MP OFFICERS SOCIAL MEDIA
सोशल मीडिया पर फिसड्डी ये अधिकारी, (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 3:38 PM IST

भोपाल: वर्तमान में सोशल मीडिया का इंपैक्ट समाज के सभी क्षेत्रों में प्रत्यक्ष और परोक्ष रुप से है. कुछ अपवाद हटा दें, तो इसके फायदे भी हैं. इससे सरकार भी बड़े जनसमूह को प्रभावित करने के साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाती है. सरकार में जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी भी जनता से सीधे जुड़ाव के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जिससे लोग संबंधित अधिकारी तक अपनी बात सीधे पहुंचा सके, लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू ये है कि कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी ऐसे भी हैं, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट नहीं हैं.

सीएस और डीजीपी का सोशल मीडिया अकाउंट नहीं

एमपी की मुख्य सचिव वीरा राणा सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूर रहती हैं. उनका फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई अकाउंट नहीं है. इसी तरह पुलिस महकमे के मुखिया और डीजीपी सुधीर सक्सेना ने भी सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है. उनका निजी तौर पर कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. हालांकि पुलिस के ऑफिशियल पेज से उनके नाम पर लगातार पोस्ट की जाती है.

इन अधिकारियों ने भी सोशल मीडिया से बनाई दूरी

सीएमओ में पदस्थ अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा के नाम से एक्स और फेसबुक में आईडी है, लेकिन एक्स पर उन्होंने साल 2015 में आखिरी पोस्ट की थी. वहीं फेसबुक में भी लंबे समय से सक्रिय नहीं हैं. इसी तरह प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह के नाम से भी कोई ऑफिशियल अकाउंट नहीं मिला है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स समेत अन्य प्लेटाफार्म पर उनके नाम से कोई आईडी नहीं है.

यहां पढ़ें...

मोहन यादव का एक आदेश और कलेक्टरों को मिली 'सुपर पावर', अब करेंगे तगड़ी कार्रवाई

बीजेपी मेंबरशिप कैंपन पीक पर, वॉररूम से हुई मॉनीटरिंग, कैसा रहा विधायकों का परफॉर्मेंस

ये अधिकारी रहते हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव

सीएमओ में तैनात आईएएस अधिकारी भरत यादव वर्तमान में नगरीय प्रशासन आयुक्त भी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनका अकाउंट है. एक्स पर उनके 8 हजार से अधिक फालोअर्स हैं. इसी तरह सीएमओ में तैनात सीनियर आईएएस संजय शुक्ला भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते हैं. इनके एक्स पर करीब 2400 फॉलोअर्स हैं. सीएमओ में ही पदस्थ अविनाश लवानिया सोशल मीडिया पर सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं. उनके फेसबुक पर 10 हजार से अधिक फालोअर्स हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details