भोपाल: वर्तमान में सोशल मीडिया का इंपैक्ट समाज के सभी क्षेत्रों में प्रत्यक्ष और परोक्ष रुप से है. कुछ अपवाद हटा दें, तो इसके फायदे भी हैं. इससे सरकार भी बड़े जनसमूह को प्रभावित करने के साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाती है. सरकार में जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी भी जनता से सीधे जुड़ाव के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जिससे लोग संबंधित अधिकारी तक अपनी बात सीधे पहुंचा सके, लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू ये है कि कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी ऐसे भी हैं, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट नहीं हैं.
सीएस और डीजीपी का सोशल मीडिया अकाउंट नहीं
एमपी की मुख्य सचिव वीरा राणा सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूर रहती हैं. उनका फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई अकाउंट नहीं है. इसी तरह पुलिस महकमे के मुखिया और डीजीपी सुधीर सक्सेना ने भी सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है. उनका निजी तौर पर कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. हालांकि पुलिस के ऑफिशियल पेज से उनके नाम पर लगातार पोस्ट की जाती है.
इन अधिकारियों ने भी सोशल मीडिया से बनाई दूरी
सीएमओ में पदस्थ अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा के नाम से एक्स और फेसबुक में आईडी है, लेकिन एक्स पर उन्होंने साल 2015 में आखिरी पोस्ट की थी. वहीं फेसबुक में भी लंबे समय से सक्रिय नहीं हैं. इसी तरह प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह के नाम से भी कोई ऑफिशियल अकाउंट नहीं मिला है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स समेत अन्य प्लेटाफार्म पर उनके नाम से कोई आईडी नहीं है.