जबलपुर।हाईकोर्ट ने एफआईआर संदिग्ध होने के कारण नाबालिग पीडिता को गर्भपात की अनुमति देने से इंकार कर दिया. जस्टिस जीएस अहलूवालिया की एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा है"मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग पीड़ित का गर्भ 28 सप्ताह का है. पीड़िता की दादी द्वारा दर्ज एफआईआर में विरोधाभास होने के कारण हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट भी देखी."
गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती नाबालिग
भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती नाबालिग 15 वर्षीय दुष्कर्म पीडिता की तरफ से गर्भपात की अनुमति के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. याचिका की सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किये थे. मेडिकल बोर्ड की तरफ से बताया गया कि पीड़िता का गर्भ 28 सप्ताह का है. पीडित का गर्भपात किया जाये या वह बच्चे को जन्म दें, दोनों स्थिति में उसकी जान को खतरा है. एकलपीठ ने पाया कि पीड़ित की दादी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया था कि उसकी नातिन के साथ आरोपी पेटू फरहान द्वारा 7 अप्रैल से 1 मई के बीच दुष्कर्म किया गया. जिसके कारण वह गर्भवती हो गयी है.
ALSO READ: |